अन्य

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई का भाईचारा जोडऩे के लिए किसान और मजदूरों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई

एंटिक ट्रुथ | हिसार

संयुक्त मोर्चा किसान मजदूर यूनियन द्वारा लघु सचिवालय के बाहर दिए जा रहे धरने का भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने 24 घंटे तक मोर्चा संभाला। भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता जोगेंद्र मैयड़ ने बताया कि भाकियू प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कोथ की अध्यक्षता में आज सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। मंच संचालन धर्मपाल बडाला ने किया। आज धरना स्थल पर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई का भाईचारा जोडऩे के लिए सभी को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई जिसमें सभी ने शपथ ली कि इस देश में संविधान के अनुसार ही शासन चलेगा। सभी नेताओं ने एकसुर में कहा कि सरकार सभी 72 गांवों का मुआवजा किसानों के खाते में डाल दे तो किसान अपने-अपने घर चले जाएंगे। वक्ताओं ने कहा कि आज देश में हर घंटे में 32 किसान आत्महत्या कर रहे हैं, किसान कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है, किसानों को उनकी फसल का उचित भाव नहीं मिल रहा है। कहने को तो किसान देश का अन्नदाता है लेकिन आज अन्नदाता खुद भूखे मरने के कगार पर है।
वक्ताओं ने कहा कि किसानों की मुख्य मांगों में केंद्रीय स्तर पर भी मांगें हैं जिसमें सी2 + 50 के तहत स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाना, किसान और मजदूर के संपूर्ण कर्ज माफ करवाना, मनरेगा मजदूरी को किसानी के साथ जोडऩा और मजदूरों को 600 रुपये मजदूरी दिलवाना, किसान आयोग का स्थायी गठन हो, बढ़ती हुई बेरोजगारी पर नियंत्रण हो, आदि मांगें शामिल हैं।
धरने पर वक्ताओं ने कहा कि फसल बीमा योजना में बैंकों का बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है जिसमें पहले तो बैंकों ने बीमे के प्रीमियम की राशि काट ली लेकिन अब बीमा कंपनियों द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने पर बैंक अपना पल्ला झाडऩे के लिए प्रीमियम की राशि किसानों के खातों में वापिस भेज रहे हैं जो किसानों के साथ अन्याय है। समय रहते सरकार किसानों की मांगें मान ले और किसानों का मुआवजा डाल दे नहीं तो 8 फरवरी को किसान राजगढ़ रोड को जाम करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी।
इस मौके पर कुलदीप धनाना 84 खाप उपाध्यक्ष, रतन सिंह श्योराण 12 खाप प्रधान, सोमबीर भगाना प्रवक्ता 7 बास, महाबीर सिंह मोर बास प्रधान, फूल कुमार शर्मा, बबलू खान, बसीर खान, एडवोकेट सुंदर बैनीवाल, एडवोकेट रणबीर पंघाल, मजदूर युनियन से सुरेंद्र बास, दिलबाग हुड्डा, रणबीर मलिक, सुरेंद्र आर्य, संदीप सिवाच, सतीश बैनिवाल, कैप्टन रणधीर चहल सहित भारी संख्या में किसान, मजदूर उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button