अन्य

बिजली के पोल बदलते समय मोरी गेट पर टूटी पानी व सीवरेज की लाइन, हिसार संघर्ष समिति के प्रयासों से ठीक करने का कार्य हुआ शुरू

कई दिनों से समस्या हल नहीं होने से परेशान मोहल्लावासियों ने समिति अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण को बुलाकार समस्या से करवाया था अवगत

एंटिक ट्रुथ |हिसार

मोरी गेट पर बिजली के खंभों को स्थानांतरित करते समय पानी व सीवरेज की लाइन टूट गई जिससे वहां पानी इकट्ठा होने से गहरा गड्ढा बन गया। पिछले कई दिनों से समस्या ठीक नहीं होने से परेशान मोरी गेट निवासी समस्या के समाधान के लिए हिसार संघर्ष समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण से मिले।  जितेंद्र श्योराण ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जन स्वास्थय विभाग के अधिकारियों से बात की जिस पर विभाग की टीम ने पानी की लाइन को ठीक करवा दी लेकिन कई दिनों से सीवरेज लाइन का रिसाव यूं ही जारी था। इसे ठीक करवाने के लिए जितेंद्र श्योराण ने एक्शिएन बलविंद्र नैन से मुलाकात की उन्होंने आश्वस्त किया कि एक दिन में ही सीवरेज लाइन को ठीक करवाया दिया जाएगा।
श्योराण ने बताया कि आज जन स्वास्थय विभाग की टीम पाइप व अन्य साजो-सामान के साथ मौके पर पहुंची और टूटी हुई सीवरेज लाइन को ठीक करने का कार्य शुरू किया जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। मोहल्ला वासियों ने जितेंद्र श्योराण को भी मौके पर बुलाया। इस मौके पर मोरी गेट के काफी महिलाएं एंव पुरुष मौजूद थे। उन्होंने जितेंद्र श्योराण का आभार जताते हुए कहा कि उनके प्रयासों से ही सीवरेज लाइन को ठीक करने का कार्य शुरू हो पाया है। जितेंद्र श्योराण ने कार्य शुरू करवाने के लिए जन स्वास्थय विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।
श्योराण ने कहा कि इस तरह के गड्ढे किसी भी अनहोनी को निमंत्रण देते हैं जन स्वास्थय विभाग को इसका ध्यान रखते हुए तुरंत ऐसे गड्ढों को बंद करना चाहिए ताकि कोई किसी दुर्घटना का शिकार न हो और लोगों को भी परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा कि इससे न केवल जन परेशानी होती है बल्कि पानी की बर्बादी होती है। गर्मी के मौसम में पानी एक-एक बूंद कीमती होती है इसलिए हमें पानी को बचाने के पूरे प्रयास करने चाहिए। उन्होंने विभाग से अनुरोध किया कि शहर में जहां-जहां भी पेयजल की लाइन टूटी हुई हैं या उसमे रिसाव हो रहा है उन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समिति ऐसे स्थानों को चिन्हित करके विभाग को इसकी जानकारी भी देगी।
इस मौके पर मोहल्लावासी नरेश बंसल खेड़ी वाले, सुरेंद्र सोनी, इन्द्र सैन वर्मा, कालू वधवा, बब्बू बंसल, लीलू राम, पंकज ग्रोवर, सुशील गुर्जर, सुभाष अलडिय़ा, विरेंद्र वर्मा, जितेंद्र हांडा, बिट्टू अलडिय़ा, पवन सोनी, राजकुमार सोनी व महिलाएं अंगूरी देवी, शांति देवी, निर्मला, मंजू सोनी, जीनू सोनी, सरोज आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button