अन्यहरियाणा

पवन की मौत के जिम्मेवार लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कल सिटी थाना का घेराव करेंगे

प्रदीप भानखड़ के साथ मारपीट, जाति सूचक गाली देने व अवैध हिरासत में रखने के मामले में बयान दर्ज होने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने से खफा अनुसूचित जाति के विभिन्न संगठनों ने लिया फैसला

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जिंदल पार्क पर एकत्रित होकर सिटी थाना का घेराव करेंगे 

गांव डाबड़ा के पवन सुसाइड मामले में पुलिस द्वारा डाबड़ा कांड में पवन की मौत के जिम्मेवार लोगों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने व अनुसूचित जाति के नेता प्रदीप भानखड़ के साथ मारपीट करने, जातिसूचक गाली देने व अवैध हिरासत में रखने के मामले में उनके बयान दर्ज होने के बावजूद भी मुकदमा दर्ज नहीं होने के रोष स्वरूप विभिन्न सामाजिक संगठन 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे सिटी थाना का घेराव करेंगे।

यह जानकारी देते हुए जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि सभी संगठनों के प्रतिनिधि व समाज के लोग भारी संख्या में बरवाला रोड स्थित जिंदल पार्क पर एकत्रित होंगे और वहां से सिटी थाना पहुंचकर थाना का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जोर-जबरदस्ती से शांति पूर्वक धरना दे रहे विभिन्न संगठनों के लोगों व पवन के परिजनों को धरने से जबरन उठा लिया और उन्हें अवैध हिरासत में रखा।

संजय चौहान ने आरोप लगाया कि दलित नेता प्रदीप भानखड़ के साथ मारपीट की गई व पुलिस द्वारा उन्हें जातिसूचक गालियां दी गई। इतना ही पुलिस ने जबरन रात में ही पवन का दाह संस्कार भी करवा दिया और अभी तक पवन की मौत के जिम्मेवार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी नहीं किया है।

संजय चौहान ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने यूपी के हाथरस कांड को गांव डाबड़ा में दोहराया है। यूपी के हाथरस में जिस प्रकार ने अनुसूचित जाति की लडक़ी का रात्रि में ही दाह संस्कार करवा दिया था उसी प्रकार डाबड़ा में पवन का दाह संस्कार करवा दिया गया जो पुलिस की अमानवीयता को दर्शाता है।

इतना कुछ होने के बावजूद भी इस मामले में पीडि़त प्रदीप भानखड़ के बयान दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है और पवन के मौत की जिम्मेवार आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गई है जो कि सरासर अन्यायपूर्ण है इसे अनुसूचित समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसी अन्याय का विरोध करने के लिए कल विभिन्न सामाजिक संगठन एकजुट होंगे और सिटी थाना का घेराव करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button