रामभक्तों का वर्षों का संघर्ष लाया रंग, 22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाएं : हरीश वर्मा
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सनातन गौरक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों से जुड़े समाज सेवी हरीश वर्मा ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को श्री राधा कृष्ण गौशाल धांसू में भगवान श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए बड़े गर्व व सौभाग्य की बात है कि 500 वर्ष के इंतजार के बाद हमारे प्रभु श्री रामलाल अपने भव्य और दिव्य मंदिर में पधार रहे हैं। इस केवल अध्योध्या नगरी ही नहीं बल्कि पूरे देश राममय होगा। जिस प्रकार देश के जन-जन में 22 जनवरी को लेकर उत्साह व उमंग है वह दर्शाती है कि लोगों को वर्षों पुराना सपना अब पूरा हुआ है।
हरीश वर्मा ने कहा कि इस दिन के लिए न जाने कितने ही राम भक्तों, कार सेवकों व साधु-संतों ने बलिदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयासों से आज भव्य मंदिर में प्रभु श्री राम की दिव्य प्रतिमा स्थापित होने जा रही है। इस दिन को सभी राम भक्तों को पूरे उत्साह के साथ अपने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों पर दीप जलाकर दीपावली की तरह मनाना चाहिए क्योंकि इतने लंबे वनवास के बाद हमारे प्रभु राम की उनके घर में वापसी हुई है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं इसलिए सभी को इस कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ पूर्व के रूप में मनाना चाहिए और अपने स्तर पर इस आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर वेद प्रकाश बैनिवाल प्रधान गौशाला, कुलदीप पहल, सुरजीत, प्रेम कुमार ज्याणी, प्रकाश मालिया, डॉ. धर्मवीर पहला, साधुराम सरपंच, संजय सोनी, दलबीर जागलान, बारूराम, सूर्या जागलान, दीनदयाल मोहलिया, प्रवीन वाल्मीकि, कृष्ण सरपंच, राजेश यादव, विकास सुलखनी सरपंच, सोनू बुगाना सरपंच, अजय बुगाना, नसीब बुगाना, प्रदीप पंघाल, जोनी प्रधान, शमिम शर्मा व अनिल बूरा मिर्जापुर आदि मौजूद रहेंगे।