फिटनेसमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

चाइना डोर से 7 साल के बच्चे का कट गला, बाइक पर आगे बैठा था

दुकानों पर चैक किया गया, पुलिस ने धागे जब्त किए

धार में प्रतिबंधित चाइना डोर से 7 साल के बच्चे का गला कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया गया। शव को घर ले जाते समय परिजन और क्षेत्र के लोग इंदौर-अहमदाबाद मार्ग के हटवाड़ा चौराहे पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने चाइना डोर की बिक्री और उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग। जिला प्रशासन की समझाइश पर आधा घंटे बाद धरना खत्म हुआ।

लोगों ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता देने की मांग रखी। एसडीएम ने बताया कि अभी कलेक्टर के माध्यम से 50 हजार रुपए की राशि दी जा रही है। उचित मुआवजे के लिए भी प्रकरण तैयार करके वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष सौंपा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम सवा 6 बजे कनिष्क अपने पिता के साथ बाइक से बाजार जा रहा था। रास्ते में अचानक वह चिल्लाया। उसके गले से खून निकलने लगा और वह जमीन पर गिर गया। पिता और आसपास के लोग बच्चे को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वह लुनियापुरा क्षेत्र में रहता था।

मकर संक्रांति पर कनिष्क पूरे दिन अपने घर की छत पर पतंगबाजी देखता रहा। उसके यहां कुछ रिश्तेदार भी आए थे। शाम को वह कुछ चटपटा खाने की जिद करने लगा। जिसके बाद उसके पिता विनोद चौहान उसे पानीपुरी खिलाने बाजार लेकर गए। कनिष्क बाइक पर आगे बैठा था। वे घर से कुछ ही दूर तक पहुंचे थे कि बच्चे के साथ हादसा हो गया।

24 घंटे में चाइना डोर से तीन हादसे

प्रदेश में चाइना डोर पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी शहरों में इसे बेचा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में धार में ही तीन हादसे चाइना डोर से हो चुके हैं। एक दिन पहले शनिवार शाम को भी एक बुजुर्ग का चाइना डोर से गला कट गया था। उन्हें गले में 25 टांके आए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button