चंडीगढ़राष्ट्रीय

दुनिया भर के वैज्ञानिकों में भारत की डॉ प्रीति शर्मा ने जीता  बेहतरीन मौखिक प्रस्तुतिकरण अवार्ड

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)/चंद्रभान सोलंकी

डॉ प्रीति शर्मा आज 30 मार्च शनिवार को साउथ कोरिया में विश्वभर से एकत्रित हुए वैज्ञानिकों की उपस्थिति में बेहतरीन मौखिक प्रस्तुतीकरण अवार्ड प्राप्त करेंगी।
डॉ प्रीति शर्मा ने ब्लड कैंसर पर  प्रजेंटेशन साउथ कोरिया में दी।  पाटोदा की बेटी व करणसर की बहु डॉ प्रीति शर्मा ने देश और राजस्थान का नाम रोशन करते हुए 24 विश्व भर के चोटी के विज्ञान को में से डॉक्टर प्रीति शर्मा ने यह अवार्ड जीता है।
सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पाटोदा में जन्मी *डॉ.प्रीति शर्मा* जो कि *वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश शर्मा पाटोदा के अनुज डॉ कैलाश शर्मा पाटोदा* की सुपुत्री तथा जयपुर ज़िले के ग्राम करणसर के नामचीन व्यक्तित्व के धनी *हीरालाल जी शास्त्री के सुपुत्र डॉ पंकज शर्मा (एसिस्टेंट कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल भारत-सरकार)*  की धर्मपत्नी ने भारत सरकार की ओर से *साउथ कोरिया* में उपस्थित होकर ब्लड कैंसर पर प्रजेंटेशन देकर इतिहास रचा। *डॉ प्रीति शर्मा भारत सरकार व एम्मा नयी दिल्ली* के सौजन्य से यह प्रजेंटेशन देने पूरी टीम के साथ *साउथ कोरिया* गयी हुई है।
डॉ. प्रीति शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर सीकर, केंद्रीय विद्यालय सीकर, सौफिया पब्लिक स्कूल सीकर व बीएससी की पढ़ाई विश्व भारती महाविद्यालय सीकर से तथा एमएससी की पढ़ाई वनस्थली विद्यापीठ निवाई से की थी।
*जे आर एफ (जुनीयर साइंटिस्ट) का अध्ययन IGIB संस्थान (भारत सरकार) नई दिल्ली से,एसआरएफ (सीनीयर साइंटिस्ट) का अध्ययन आल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (एम्स) नई दिल्ली, से किया था तथा वर्तमान में PHD की पढ़ाई भी आल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (एम्स) नई दिल्ली,*  से जारी है। सीकर जिले के ग्राम पाटोदा में जन्मी बेटी ने साधारण स्कूली शिक्षा से लेकर देश के सर्वोच्च संस्थानों से अध्य्यन करके अपने गांव का नाम रोशन किया है।
*डॉ प्रीति शर्मा ब्लड कैंसर पर अपना अध्ययन व शोध कार्य कर रही है एम्स दिल्ली से कर रही है।*

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button