चीन में फैल रहे कोरोना जैसे वायरस से निपटने के लिए देश भर में अलर्ट 🚨
चीन में रहस्यमयी तरीके से फैल रहा वायरस
चीन में रहस्यमयी तरीके से फैल रहे माइक्रोप्लाज्मा निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू के मामले को लेकर भारत सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया जा चुका है. हालांकि, इस निमोनिया वायरस को लेकर सरकार की ओर से गंभीर चिंता नहीं जताई गई है. फिर भी केंद्र सरकार ने राज्यों को मेडिकल तैयारियों की समीक्षा का निर्देश जारी किया था. इसे देखते हुए राज्यों ने कमर कस ली है.
चीन में इस निमोनिया वायरस के चलते बच्चों में बुखार, खांसी, सांस की तकलीफ और फेफड़ों के संक्रमण जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं. चीन में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते उत्तर चीन के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. बीते रविवार को चीन के स्वास्थ्य आयोग की ओर से कहा गया था कि इस बीमारी के फैलने में कई प्रकार के रोगजनक जुड़े हुए हैं और मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा से ये फैल रहा है.
लक्षण की निगरानी है आवश्यक
चीन में फैल रही नई रहस्यमयी बीमारी के लक्षणों पर चिकित्सकों की नजर है. चीन में तेज बुखार के साथ फेफड़े फुला देने वाली इस रहस्यमयी बीमारी की वजह से हर रोज हजारों बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं. पिछले कुछ समय से चीन के बच्चों में फैल रही इस बीमारी में पीड़ित बच्चों के फेफड़ों में जलन, तेज बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इसे देखते हुए भारत सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी की है. ये बीमारी अधिकतर बच्चों में पाई गई है, जहां इनके लक्षणों को समय रहते पहचानना आवश्यक है.
वैश्विक मुद्दा बनी चीन की रहस्यमयी बीमारी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से इस रहस्यमयी बीमारी के बारे में चीन से ज्यादा जानकारी साझा करने के मांग के बाद से ये निमोनिया वायरस एक वैश्विक मुद्दा बन गया है. बीते हफ्ते ही केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए कहा गया था.