धर्म कर्मराशिफल

29 नवंबर 2023 बुधवार का राशिफल

किन राशियों के लोगों को मिल सकता है किस्मत का साथ

29 नवंबर, बुधवार को साध्य और अमृत नाम के शुभ योग बन रहे हैं। जिससे मिथुन राशि वालों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है। कर्क राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है।

वृश्चिक राशि वालों को बिजनेस में फायदा हो सकता है। रुका काम निपटाने के लिए भी दिन अच्छा है। धनु राशि वालों की नौकरी और बिजनेस के लिए दिन अच्छा है। मकर राशि वालों को अच्छी खबर मिल सकती है। जिससे दिन सुखद रहेगा। कुंभ राशि वालों का रुका काम पूरा हो सकता है।

मेष राशि के लोग एक्स्ट्रा इनकम की कोशिश न करें। मानहानि के योग बन रहे हैं। वृष राशि वालों को नुकसान होने की आशंका है। कन्या राशि के लोग परेशान हो सकते हैं। इनके अलावा बाकी राशियों पर सितारों का मिलाजुला असर रहेगा।

 12 राशियों के लिए ऐसा रहेगा दिन

मेष – पॉजिटिव- घर के रखरखाव को लेकर परिवार जनों के साथ विचार विमर्श होगा और उचित परिणाम भी सामने आएंगे। आज आप बेहतरीन तरीके से अपने कामों को अंजाम देने मैं सफल रहेंगे। अपनी छुपी प्रतिभाओं को समझें और उनको सही दिशा में लगाएं।
नेगेटिव- आपकी ही लापरवाही से किसी भी महत्वपूर्ण वस्तु के चोरी होने या गुम हो जाने का भी भय है। कई बार किसी मुद्दे पर ज्यादा सोच-विचार करने की वजह से आपसे कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि भी निकल सकती हैं। कोई सरकारी मामला चल रहा है तो अभी समस्या बनी रहेगी।
व्यवसाय- कारोबार हर गतिविधियों में आपकी मेहनत रहेगी और शांति प्रिय तरीके से काम संपन्न होते जाएंगे। नौकरीपेशा लोग एक्स्ट्रा इनकम की कोशिश न करें। मानहानि के योग बन रहे हैं।
लव- पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य का भाव विद्यमान रहेगा। प्रेम प्रसंगो को विवाह में पारिणित करने के लिए पारिवारिक अनुमति मिल जाएगी।
स्वास्थ्य- मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द जैसी समस्या रहेगी। व्यायाम और योग पर ध्यान देना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2

वृष – पॉजिटिव- रुके हुए कार्य संपन्न हो जाने से सुकून मिलेगा तथा आशाएं व उम्मीद की नई किरण का उदय होगा। संपत्ति और बंटवारे संबंधी गतिविधियां किसी अनुभवी व्यक्ति की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे। विद्यार्थियों को किसी प्रतियोगिता के परिणाम मनोनुकूल मिल सकते हैं।
नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी के साथ मनमुटाव चल रहा है तो मधुरता बनाने में आपको ही प्रयास करने होंगे। कोई भी निवेश करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर उचित विचार विमर्श करना जरूरी है। युवा वर्ग प्रेम प्रसंगों में पड़कर अपने अध्ययन व करियर के साथ किसी भी प्रकार का समझौता ना करें।
व्यवसाय- व्यवसाय में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों के प्रति लापरवाह ना रहे। शेयर्स तथा तेजी मंदी जैसी गतिविधियों में भूलकर भी पैसा ना लगाएं अन्यथा आपका नुकसान हो सकता है। ऑफिस का माहौल उत्तम बना रहेगा। सहयोगियों की मदद से आप अपना लक्ष्य भी हासिल कर पाएंगे।
लव- आपकी परेशानियों को हल करने में परिवार जनों का पूर्ण सहयोग रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह में परिणीत होने जैसी योजनाएं बन सकती है।
स्वास्थ्य- गिरने अथवा चोट लगने जैसी स्थिति बन रही है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7

मिथुन – पॉजिटिव- रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या से राहत पाने के लिए मन मुताबिक तरीके से दिन व्यतीत करेंगे। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में आस्था आपको सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगी। अपने कर्म और पुरुषार्थ पर विश्वास रखें, निश्चित ही आप सफलता और उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
नेगेटिव- व्यस्तता की वजह से आपके व्यक्तिगत कार्य अटक सकते हैं, इसलिए अत्यधिक कार्यभार को अपने ऊपर ना लें, साथ ही व्यर्थ के वाद-विवाद में ना पड़े। किसी नजदीकी मित्र अथवा भाइयों के साथ संबंधों में खटास उत्पन्न हो सकती हैं। शांति और सहजता बनाकर रखें।
व्यवसाय- कारोबारी दृष्टि से समय सामान्य ही रहेगा। कोई भी नया काम शुरू करने के लिए अनुकूल समय नहीं है। इसलिए यथावत स्थिति पर ही ध्यान दें। मेहनत की अपेक्षा परिणाम कम ही मिलेंगे। ऑफिस में कोई नई अथॉरिटी मिल सकती है जो कि लाभदायक भी साबित होगी।
लव- दांपत्य जीवन में सभी का एक दूसरे के प्रति सामंजस्य बना रहेगा। जिससे परिवार तथा आपसी संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। युवाओं की दोस्ती गहरी होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। गैस और एसिडिटी की परेशानी रह सकती है। ज्यादा गरिष्ठ पदार्थों का सेवन ना करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6

कर्क – पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थिति आपके भाग्य को और अधिक प्रबल कर रही है। मीडिया अथवा मित्रों द्वारा कई नई जानकारियां मिलेंगी। परंतु इनका उपयोग करना आपकी क्षमता पर आधारित है। परिवार में कोई धार्मिक आयोजन भी संपन्न हो सकता है।
नेगेटिव- अपनी सोच को सकारात्मक रखें क्योंकि कभी-कभी आपका शंकालु स्वभाव आपके लिए ही परेशानियां उत्पन्न कर देता है। आज किसी भी प्रकार की यात्रा को स्थगित रखना ही उचित है। क्योंकि इसमें समय और पैसा व्यर्थ होने के अलावा और कुछ भी हासिल नहीं होगा।
व्यवसाय- व्यवसाय में अपनी योजनाओं को सीक्रेट रखकर ही अपने कार्य संबंधी रणनीति तैयार करें। दूरदराज के कुछ क्षेत्रों से व्यवसायिक गतियां दोबारा शुरू हो सकती हैं, इसलिए इन कामों पर अपना ध्यान फोकस रखें। ऑफिस में हिसाब किताब में गड़बड़ हो सकती है।
लव- घर में सुख-शांति का और अनुशासित माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से जल्दी ही विवाह में परिणित होंगे।
स्वास्थ्य- लापरवाही ना करें। गिरकर या वाहन से चोट लगने की आशंका है। किसी भी तरह का रिस्क लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली रंग- 7

सिंह – पॉजिटिव- सिंह राशि के लिए ग्रह स्थिति सुखद बनी हुई है। किसी भी योजना पर अमल करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर सोच-विचार अवश्य करें, इससे आप कोई बड़ी गलती होने से बच सकते हैं। संतान के करियर से संबंधित भी कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं।
नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की स्थिति बन रही है। अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखें। समय के अनुसार अपने व्यवहार और लाइफस्टाइल में भी परिवर्तन लाना जरूरी है। विद्यार्थी लोग सोशल मीडिया और फालतू बातों में पड़कर पढ़ाई के प्रति लापरवाही करेंगे।
व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी सरकारी कार्यों में लापरवाही और आलस करने से दिक्कतें आ सकती हैं इसलिए योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यों को अंजाम दें। प्रॉपर्टी संबंधित पेपर्स को सुव्यवस्थित तथा कंप्लीट रखें। सरकारी नौकरी में भी अधिकारियों के साथ किसी भी बात पर उलझना उचित नहीं है।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद और खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों को विवाह के लिए पारिवारिक अनुमति मिल सकती हैं।
स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से नजला जुकाम और गले में इंफेक्शन जैसी दिक्कत बढ़ेगी। परंतु घबराएं नहीं और अपना उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5

कन्या – पॉजिटिव- घर के रखरखाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजना पर परिवार जनों के साथ विचार विमर्श होगा। व्यस्तता के बावजूद संबंधियों और मित्रों के साथ संपर्क में रहना रिश्तो में मधुरता लाएगा। बच्चों की परवरिश के मामले में आप श्रेष्ठ अभिभावक साबित होंगे।
नेगेटिव- अपने कार्यों में ही व्यस्त रहे तथा नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से संपर्क ना रखें। इससे आपके मान-सम्मान पर भी बात आ सकती हैं। पड़ोसियों के साथ छोटी-छोटी बातों पर उलझने की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से समाधान ढूंढे।
व्यवसाय- बिजनेस में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी और मनोनुकूल परिणाम ना मिलने से मन परेशान रहेगा। मेहनत अधिक और परिणाम कम जैसी स्थिति रहेगी। फाइनेंस संबंधी कार्यों को बहुत ही ध्यान से करने की जरूरत है। मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत लोगों को अपना कोई प्रोजेक्ट पूरा करने से उच्च अधिकारियों की सराहना का पात्र बनेंगे।
लव– दूसरों के हस्तक्षेप का नकारात्मक असर पारिवारिक व्यवस्था पर पड़ सकता है। विपरीत लिंगी लोगों से व्यवहार करते समय निश्चित दूरी बनाकर रखें।।
स्वास्थ्य- अत्यधिक तनाव की वजह से सिर दर्द और ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ सकती है। सकारात्मक बने रहे। कुछ समय ध्यान और मेडिटेशन में भी व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 4

तुला – पॉजिटिव- आप अपने दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव महसूस करेंगे। किसी पारिवारिक समस्या में आपकी उपस्थिति और सलाह महत्वपूर्ण रहेगी। उचित समाधान भी निकलेगा। विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतियोगिता परीक्षा में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- ध्यान रखें, कि आपका कोई नजदीकी मित्र अथवा संबंधी ही आपके लिए कोई समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। दूसरों पर ज्यादा भरोसा ना करके अपनी क्षमताओं पर ही विश्वास रखें। इस समय पैसे संबंधी किसी भी प्रकार का लेनदेन ना करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में मंदी हो सकती है। व्यवस्था में सुधार के लिए और अधिक मनन और चिंतन करने की जरूरत है। अपनी मेहनत व कार्य क्षमता में किसी प्रकार की कमी ना आने दे। व्यवसाय को बढ़ाने के लिए सफल व्यक्तियों का मार्गदर्शन अवश्य ले।
लव- जीवनसाथी की अस्वस्थता की वजह से परिवार संबंधी जिम्मेदारी भी आपके ऊपर रहेगी। परंतु आप बखूबी सभी कार्यों को निभाने में सक्षम रहेंगे।
स्वास्थ्य- अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान और कमजोरी महसूस करेंगे। सबके साथ अपना भी ध्यान रखना आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिक – पॉजिटिव- घर में किसी नजदीकी संबंधी का आगमन होगा तथा महत्वपूर्ण विषयों पर वार्तालाप होगा और भविष्य संबंधी भी योजनाएं बनेंगी। कोई रुका हुआ काम भी निपटाने के लिए आज का समय बहुत ही उत्तम है।।
नेगेटिव- अस्वस्थता की वजह से आप की कार्य क्षमता में कमी आ सकती है। लेकिन आपका आत्मविश्वास बना रहेगा। सिर्फ अपने गुस्से और जिद जैसी आदत पर काबू रखें। विदेश जाने हेतु प्रयासरत लोगों को पेपर वर्क में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं।
व्यवसाय- बिजनेस में फायदेमंद स्थिति बन रही है। दूरदराज की पार्टियों के साथ संपर्क बढ़ाएं। फायदा होगा। अपने टैक्स, लोन आदि से संबंधित पेपर्स कंप्लीट रखें। किसी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। ऑफिशियल मीटिंग में सावधानी रखें।
लव- व्यस्तता की वजह से घर में ज्यादा समय ना व्यतीत करना जीवनसाथी तथा परिवारजनों को अखर सकता है। लव पार्टनर की भावनाओं का ख्याल रखें।
स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक माहौल से अपना बचाव रखना अति आवश्यक है। थोड़ी सी सावधानी आपको स्वस्थ रखेगी।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8

धनु – पॉजिटिव- घर में सुधार संबंधी योजना बनाते समय वास्तु के नियमों का पालन अवश्य करें। रोचक तथा ज्ञानवर्धक साहित्य पढ़ने में भी कुछ समय व्यतीत होगा। तथा आप अपने आप को तनावमुक्त महसूस करेंगे। विदेश जाने के लिए प्रयासरत लोगों के लिए संभावनाएं बन रही हैं।
नेगेटिव- विवादित मामलों से दूर रहे क्योंकि इस वजह से आपकी कार्यशमता भी प्रभावित हो सकती है। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगे। परंतु आप बेहतरीन तरीके से निभा भी लेंगे। वाहन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। अगर इस्तेमाल ही ना करें तो ज्यादा उचित रहेगा।
व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार आएगा। दूसरों पर निर्भर रहने की अपेक्षा स्वयं ही कार्य को निपटाने का प्रयास करें। आप अपनी योग्यता के अनुरूप उच्चतर परिणाम भी हासिल होंगे। फाइनेंस से जुड़े कमों में सावधानी रखें। नौकरी में अपना टारगेट आसानी से हासिल हो सकता है।
लव- परिवार में सुखद माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह संबंधी पारिवारिक स्वीकृति मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
स्वास्थ्य- गैस, वायु आदि की वजह से जोड़ों में दर्द व बेचैनी जैसी समस्या रहेगी। अपने खान-पान को व्यवस्थित रखना अति आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4

मकर – पॉजिटिव- आज कोई खुशखबरी मिलने से पूरा दिन सुखद व्यतीत होगा। अगर स्थान परिवर्तन के लिए इच्छुक है तो इन गतिविधियों की योजनाओं के लिए आज समय बहुत ही अनुकूल है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ व सशक्त बनेगी। विद्यार्थियों को भी अपनी आशा व मेहनत के उचित परिणाम हासिल होंगे।
नेगेटिव- अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों से सचेत रहें। आप किसी साजिश या षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं इसलिए नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें। कोर्ट केस संबंधी मामले मे अभी-अभी स्थिति ऐसी ही रहेगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशविरा जरूर करें।
व्यवसाय- बिजनेस संबंधी आधुनिक जानकारियां हासिल करें, क्योंकि वर्तमान स्थिति के कारण कार्यों की नीतियों में परिवर्तन जरूरी है। शेयर्स, भूमि आदि में निवेश करने का प्रोग्राम बन रहा है तो पहले उससे संबंधित उचित जानकारी भी हासिल करें।
लव- पति-पत्नी के बीच मधुर सामंजस्य रहेगा। किसी पुराने मित्र के मिलने से हार्दिक खुशी प्राप्त होगी।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु घर के किसी वरिष्ठ व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती है। उचित इलाज होना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1

कुंभ – पॉजिटिव- परिवार जनों के साथ घर के रखरखाव संबंधी गतिविधियों की रूपरेखा बनेगी। कुछ उपलब्धियां भी सामने आएंगी। इस समय अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को कार्य रूप दें, सफलता सुनिश्चित है।
नेगेटिव- कहीं भी वार्तालाप करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें, इससे आपके मान-सम्मान पर प्रभाव पड़ेगा। बच्चों को ज्यादा डांट-फटकार से उनके स्वाभिमान को ठेस लग सकती है तथा हीनता की भावना भी आ सकती हैं। विद्यार्थी वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में समय ना लगाकर पढ़ाई पर ध्यान दें।
व्यवसाय- कारोबारी मामलों में कुछ चुनौतियां रहेंगी। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार का पेपर वर्क या आर्डर पूरा करते समय अच्छी तरह जांच पड़ताल करें। किसी प्रकार की भी लापरवाही ना होने दें। परंतु फिर भी कोई रुका हुआ काम अचानक से बन ही जाएगा। ऑफिस में मनोनुकूल कार्यभार मिलेगा।
लव- पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। कोई मनोरंजक प्रोग्राम भी बनेगा। प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य- बीपी तथा डायबिटिक व्यक्ति अपनी दिनचर्या व्यवस्थित रखे, तथा लापरवाही ना करें। नियमित व्यायाम, योग आदि करना भी जरूरी है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1

मीन – पॉजिटिव- अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने और मेहनत करने से पिछले काफी समय से रुके हुए कार्यों में गति आएगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई की प्रति की गई मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। धर्म कर्म तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी।
नेगेटिव- अनावश्यक कार्यों में समय और पैसा बर्बाद होगा। जिसकी वजह से स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन रह सकता है। यह समय बहुत ही सावधान और सचेत रहने का है। इस समय किसी भी तरह की उधारी अथवा लेनदेन ना करें।
व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अभी परिस्थितियां यथावत ही रहेंगी, इसलिए कोई भी नई योजना अथवा नया कार्य शुरू करने से पहले उचित सोच विचार करना जरूरी है। साझेदारी संबंधी योजना बन तो तुरंत उस पर अमल करना सकारात्मक रहेगा।
लव- पारिवारिक समस्याओं को समय रहते उन्हें सुलझाने का प्रयास करें, इससे वैवाहिक संबंधों में भी मधुरता आएगी। प्रेम संबंधों में ताजगी बनी रहेगी।
स्वास्थ्य- वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। कोई भी जोखिम लेने से परहेज करें। चोट लगने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button