अन्य

युवाओं को हेल्मेट की अहमियत समझाने के उद्देश्य से युवा व्यवसायी ने किया नि:शुल्क हेल्मेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन

व्यवसायी शंकर वर्मा ने 100 हेल्मेट नि:शुल्क वितरित किए

एंटिक ट्रुथ | हिसार

शहर के युवा व्यवसायी शंकर वर्मा द्वारा युवाओं व आमजन को हेल्मेट की अहमियत समझाने के उद्देश्य से छोटूराम चौक पर नि:शुल्क हेल्मेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत 100 हेल्मेट नि:शुल्क वितरित किए। इस अवसर पर डॉ. एम. रवि किरण एडीजी हिसार रेंज मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होंने लोगों को हेल्मेट वितरित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा हेल्मेट दुपहिया वाहन सवार के लिए बेहद जरूरी है हेल्मेट की वजह से आपका जीवन बच सकता है। इसलिए दुपहिया वाहन चालकों को अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेल्मेट जरूर पहनना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक श्री बालाजी मोबाइल गैलरी गांधी चौकी के संचालक शंकर वर्मा ने कहा कि आजकल युवा बिना हेल्मेट के मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से बाईक चलाते हैं जिसकी वजह से कई बार वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और हेल्मेट नहीं होने की वजह से उन्हें अपने जीवन से हाथ धोना पड़ता है। इसका ताजा उदाहरण पिछले दिनों कैंप चौक पर दो युवकों का देखने को मिला था जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहना था और उनका बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी वजह से मोटरसाइकिल पर सवार दोनों ही युवकों की मौत हो गई थी। शंकर वर्मा ने बताया कि हेल्मेट वितरण कार्यक्रम के तहत छोटू राम चौक पर जो लोग हेल्मेट बिना वाहन गुजर रहे थे उन्हें रोककर हेल्मेट भेंट किए गए और भविष्य में हेल्मेट के साथ ही दुपहिया वाहन चालने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही सभी से हेल्मेट जरूर पहनने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई। इस अवसर श्री विजयपाल जी डीएसपी ट्रैफिक हिसार, श्री जयपाल जी डीएसपी हेडक्वाटर फतेहाबाद, एडवोकेट गगनदीप, एडवोकेट मनोज कुश, रवि वर्मा जी, सन्नी प्रधान, याम वीर, सुंदर गोदारा व राजेश गोदारा गोदारा मोटर्स अन्य सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button