अन्यहरियाणा

सिविल अस्पताल का आरओ प्लांट लंबे समय से नहीं कर रहा काम, पीने के पानी को तरस रहे मरीज

विभाग द्वारा वेस्ट पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं करवाने के चलते नहीं हो पा रहा सिविल अस्पताल के वाटर आर.ओ. प्लांट की मेंटेनेंस का काम

एंटिक ट्रुथ | हिसार

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश रंगा बताया कि सिविल हॉस्पिटल हिसार में 10000 लीटर प्रति घंटा क्षमता का वाटर आर.ओ. प्लांट पिछले काफी समय से बंद पड़ा है और मरीजों को बिना आर.ओ का पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इस आर.ओ. प्लांट का टेंडर पीडब्ल्यूडी बी एंड आर द्वारा जारी किया गया था जिसकी मेंटेनेंस काम एक पार्टी को अलॉट किया गया था पर आर.ओ. से निकलने वाले वेस्ट वाटर जो कि औसतन 30 से 35 हजार लीटर हर दिन निकलेगा उसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके चलते ऑर्डर मिलने के एक महीने बाद भी आर.ओ. की मेंटनेंस का काम शुरू नहीं हो पाया है।
दिनेश रंगा ने बताया कि आर.ओ. के पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे जिस कमरे में पानी आर.ओ. लगा है उसमें वह पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से वहां मेंटनेंस का काम नहीं हो सकता। रंगा ने बताया कि इस संबंध में लिखित में एक पत्र देकर पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने बारे लिखा जा चुका है परंतु सिविल अस्पताल, जन स्वास्थय विभाग या पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि आर.ओ. बंद होने सिविल अस्पताल में मरीजों सहित अन्य लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और उन्हें बिना आर.ओ. का पानी पीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग जल्द से जल्द पानी की निकासी का प्रबंध करे ताकि वहां पर मेंटेनेंस काम शुरू होकर प्लांट का काम सुचारू रूप से चल सके और लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सके।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button