हरियाणा

वॉट्सऐप ग्रुप में गलत टिप्पणी: महिला को बदनाम करने की धमकी देकर ढाई करोड़ रुपए मांगे

वॉट्सऐप ग्रुप में उसके परिवार के प्रति अश्लील गालियां, गंदे व भद्दे टैक्स्ट व वायस मैसेज पोस्ट कर रहे हैं

चरखी दादरी

चरखी दादरी में एक महिला ने “सावधान चरखी दादरी” वॉट्सऐप ग्रुप में उसके व उसके परिवार को साजिश के तहत बदनाम करने व उनसे रुपये हड़पने के प्रयास के आरोप लगाए हैं। उसने पुलिस को शिकायत देकर उसके चरित्र पर उंगली उठाकर बेबुनियाद आरोप लगाने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस को दी शिकायत में शहर निवासी एक महिला ने बताया कि वह विधवा महिला है उसके पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे और दिसंबर 2018 में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया था। उसकी दो बेटियां हैं जो शादीशुदा है और उसका बेटा दिल्ली के एक स्कूल में जूनियर लेक्चरर है। महिला ने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित और सम्मानित परिवार से हैं और संयुक्त परिवार में रहती है। एक व्यक्ति उसके देवर का अच्छा दोस्त था और उनके घर भी आता था।

चरित्र पर गलत आरोप लगाए

इस ग्रुप में तीन व्यक्ति उसके परिवार के लोगों के प्रति अश्लील गालियां, गंदे व भद्दे टैक्स्ट व वायस मैसेज पोस्ट कर रहे हैं और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहें हैं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोगों ने इस ग्रुप में उसके चरित्र पर निराधार आरोप लगाए और उसके देवर के साथ अवैध संबंध बताए। उन्होंने साजिश के तहत बदनाम कर धमकियां दी ताकि ढाई करोड़ रुपए का भुगतान कर दें।

परिणाम भुगतने की धमकी

शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ साल पहले मेरे बैंक के चेक गायब हो गए थे और गहरा शक होने पर मैंने मेरे देवर के उक्त दोस्त के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी । जिसके बाद देवर व उक्त व्यक्ति के रिश्ते भी तनावपूर्ण हो गए थे और वह खुलेआम गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता आ रहा था और उसके परिवार के दो लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी।

लेकिन वे शांत रहे ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो । वे अपना सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे थे लेकिन अक्टूबर-नवंबर 2023 में उसके पास व्यक्तिगत फोन आने लगे और वॉट्सऐप ग्रुप में हो रही चर्चाओं के बारे में पूछा गया। फोन करने वाले जान-पहचान के लोगों से पता चला कि आरोपी ने सावधान चरखी दादरी नाम से एक वॉट्सऐप ग्रुप बना रखा है जिसमें 100 से अधिक लोग जुड़े हुए हैं।

पुलिस ने मामले की जांच की और उसके बाद हड़ौदी निवासी व वर्ततान में दादरी शहर निवासी सुनील श्योराण, बेरला निवासी नरेश और भागवी निवासी जरीन टोकस के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button