हरियाणा

कार-ट्रक की टक्कर में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत

अचानक से ब्रेक लगाने पर हुआ हादसा

हरियाणा के सोनीपत में नेशनल हाईवे-44 पर कुंडली के पास कार-ट्रक की टक्कर में दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की मौत हो गई। हादसा आगे जा रहे ट्रक के ड्राइवर के अचानक से ब्रेक लगाने पर हुआ। जिससे पीछे चल रही कार ट्रक के पीछे जा घुसी। ड्राइवर ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। इसके बाद हादसे की जांच की जा रही है।

इस हादसे में मरने वालों की पहचान इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल व इंस्पेक्टर रणबीर सिंह चहल के तौर पर हुई है। बेनीवाल हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल और चहल आदर्श नगर थाने में तैनात थे। हादसे को लेकर पश्चिमी विहार दिल्ली के रहने वाले रामकुमार ने थाना कुंडली में FIR दर्ज कराई है। बेनीवाल झज्जर के गांव दादनपुर और रणबीर चहल नरवाना के जींद के रहने वाले थे।

दोनों इंस्पेक्टर रात के 11 बजे कुंडली से आगे प्याऊ मनियारी के पास पहुंचे थे, जहां हादसा हो गया। वेन्यू कार को दिनेश बेनीवाल चला रहा था। केंद्रीय वित्त मंत्रालय से रिटायर्ड रामकुमार ने पुलिस को बताया कि इंस्पेक्टर रणबीर सिंह चहल उसकी भतीजी का पति है। रणबीर सिह चहल व दिनेश बेनीवाल किसी काम से 8 जनवरी की शाम को दिल्ली से सोनीपत जा रहे थे।

आज होगा शवों का पोस्टमॉर्टम
थाना कुंडली के जांच अफसर एसआई कटार सिंह ने बताया कि ड्राइवर ट्रक काे लापरवाही से चला रहा था। शुरूआती जांच में पता चला कि ट्रक ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से ये हादसा हुआ है। पुलिस ने धारा 279, 304A IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। मृतक इंस्पेक्टरों के शवों के पोस्टमॉर्टम आज होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button