हरियाणा

मुख्यमंत्री द्वारा घोषणाएं पूरी करने पर हिसार में होगा भव्य ब्राह्मण महाकुंभ समारोह : सुशील कौशिक

कार्यक्रम में कार्तिकेय शर्मा व हरिराम दीक्षित को ब्राह्मण रत्न की उपाधि से किया जाएगा अलंकृत

एंटिक ट्रुथ | हिसार

विगत वर्ष ब्राह्मण महाकुंभ करनाल में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा के आह्वान पर ब्राह्मण समाज की ओर से 13 मांगे माननीय मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत की गई है जिसमें मुख्य रूप से पहरावर की जमीन, दोहली की जमीन का मालिकाना हक, कैथल में भगवान परशुराम मैडिकल कॉलेज, करनाल में भगवान परशुराम म्यूजियम, भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करना, इबीपीजी के बच्चों की ज्वाइनिंग, रोहतक में युनिवर्सिटी का पंडित लखमीचंद के नाम पर नामकरण के साथ 12 मुख्य मांगें पूरी कर दी गई हैं। उम्मीद है कि जल्द ही मुख्यमंत्री बची हुई मांगें भी 100 प्रतिशत पूर्ण कर देंगे। इसी कड़ी में माननीय मुख्यमंत्री के सम्मान में आगामी 25 फरवरी को सुबह 10 बजे अर्बन एस्टेट हिसार के कम्युनिटी सेंटर में एक विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा होंंगे। यह जानकारी सुशील कौशिक मंगाली ने दी। इस कार्यक्रम के लिए सुशील कौशिक हिसार लोकसभा के 140 से अधिक गांवों का दौरा करके निमंत्रण दे चुके हैं।
कौशिक ने बताया कि वर्ष 2013 में पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने तत्कालीन सरकार में ब्राह्मण, राजपूत और पंजाबियों के लिए 10 प्रतिशत ईबीपीजी आरक्षण को लागू करवाया था जिसकी वजह से समाज के 12 हजार बच्चों को सरकारी रोजगार मिल चुका है। इसी कड़ी में इस आरक्षण के लिए बिना किसी स्वार्थ के संघर्ष करने वाले पंडित हरिराम दीक्षित को भी हिसार में ईबीपीजी के हजारों बच्चों की ओर से ब्राह्मण रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
सुशील कौशिक ने कहा कि हरियाणा के ब्राह्मण समाज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा के परिवार को सर्व सम्मति से सर्व मान्य नेता मानकर अपना लिया है। आने वाले दिनों में पूरे हरियाणा में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय के नेतृत्व में प्रत्येक जिले मेें बड़े सम्मान समारोह का आयोजन करके समाज अपना कत्र्तव्य निभाने का काम करेगा। इस कार्यक्रम में नलवा हलके से विधायक सरकार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है। नलवा हलके में डिप्टी स्पीकर के आदेश और आशीर्वाद से 15 गांवों में ब्राह्मण धर्मशालाओं का निर्माण जारी है और हिसार लोकसभा के अंतर्गत सभी ब्राह्मण धर्मशालाओं में उनका करोड़ों रुपये का योगदान का ऋण समाज आगामी चुनावों में उतारने का काम करेगा।
सुशील कौशिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री मोहन लाल कौशिक, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया एवं प्रदेश के कई विधायक शिरकत करेंगे। भगवान परशुराम महासभा हिसार के प्रधान हरिकिशन शर्मा और पूर्व प्रधान पृथ्वी घिराइया, संरक्षक बदलेव पटवारी, सर्व ब्राह्मण सभा से प्रधान राजकुमार गौड़, नारनौंद ब्राह्मण धर्मशाला से प्रधान रामअवतार शर्मा, बरवाला ब्राह्मण धर्मशाला के प्रधान चंदर मतलोडा, उचाना से सोनू कौशिक घोघडिय़ा, महासचिव रविन्द्र शर्मा, आदमपुर से नवीन शर्मा, बालसमंद से मास्टर अनिल शर्मा, सूर्य नगर ब्राह्मण सभा से प्रधान रवि दत्त, उपप्रधान रिषी कौशिक, पूर्व प्रधान महावीर शांडिल्य, भगवान परशुराम जन सेवा समिति के प्रधान योगेंद्र शर्मा, युवा परशुराम सभा हिसार के प्रधान रमन खेदड़ आए हुए अतिथियों को भव्य स्वागत करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button