अन्य

अमृतसर में BSF को 3 किलो 210 ग्राम हेरोइन की खेप मिली

बैग पर फुटबाल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो लगा रखी

अमृतसर में BSF को फिर से हेरोइन की खेप मिली है। यह हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन की सहायता से फेंकी गई थी। BSF की ओर से शनिवार को गांव दाओके में सर्च ऑपरेशन के दौरान 3 किलो 210 ग्राम हेरोइन को जब्त कि है। यह हेरोइन उस बैग से बरामद हुई जिसमें फुटबाल प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो लगा रखी थी।

BSF को हेरोइन एक पीले टेप के साथ बंधी हुई मिली। इसके साथ ही बीएसएफ को हीरोइन दो मोबाइल फोन और एक पेंट भी बरामद हुई है। बैग में डालकर यह सारा कुछ फेंका गया था। BSF को शक है कि यह हीरोइन की खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए फेंकी गई है।।

2023 में बीएसएफ ने पकड़ी 442.395 किलो हेरोइन 2023 में BSF ने 107 ड्रोन, 442.395 किलो हेरोइन पकड़ी थी। सर्दी में सरहदी इलाकों में कोहरे की वजह से हेरोइन पकड़ने के केस ज्यादा बढ़ जाते हैं।

पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन से बांधकर हेरोइन फेंकी जाती है। BSF और पंजाब पुलिस रोजाना सांझा सर्च ऑपरेशन चलाती है जिसमें खेतों में गिरी हेरोइन की खेप अपराधियों तक पहुंचने से पहले ही पकड़ ली जाती है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button