अन्य

देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बसपा को इलेक्टोरल बॉन्ड से एक भी रुपया न मिलना पार्टी की ईमानदारी का सबूत : संजय चौहान

बसपा है देश की सबसे ईमानदार पार्टी : संजय चौहान

एंटिक ट्रुथ | हिसार

सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद हाल में आए इलेक्टोरल बॉन्ड के खातों के विवरण में जहां भाजपा को 6061 करोड़, तृणमूल को 1610, कांग्रेस को 1422 करोड़ रुपये सहित अन्य दलों को करोड़ों रुपये का राजनीतिक चंदा मिला है वहीं बहुजन समाज पार्टी को इलेक्टोरल बॉन्ड यानी पार्टी चंदे के रूप में कोई रुपया नहीं लिया। यह इस बात का सबूत है कि बसपा एक ईमानदार पार्टी है और वह चंदा लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देती। यह बात बसपा के पूर्व जोन प्रभारी एवं बसपा नेता संजय चौहान ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही।
संजय चौहान ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में बसपा को एक भी रुपया चंदे के रूप में नहीं मिलना पार्टी की साख को दर्शाता है। देश की नंबर पार्टी भाजपा के पास हजारों करोड़ रुपया राजनीतिक चंदे के रूप में आया है जो कि ऐसी-ऐसी कंपनियों द्वारा दिया गया है जिनका टर्नओवर भी उतना नहीं था जितना उन्होंने चंदा दिया जो दर्शाता है इलेक्टोरल बॉन्ड के रूप में भ्रष्टाचार का यह नया तरीका अपना लिया गया है। बहुजन समाज पार्टी ने हमेशा देश, गरीब, दलित, पिछड़ों के उत्थान में अपना योगदान दिया है और पहले पार्टी संस्थापक साहब कांशीराम व अब बहन मायावती ने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया है न कि वर्तमान में इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम अन्य पार्टियों की तरह अपने भंडार भरने का माध्यम। चौहान ने कहा कि ऐसी ईमानदारी पार्टी की आज देश को जरूरत है और बसपा उस कसौटी पर खरी उतरती है। बहन मायावती को देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और इन लोकसभा चुनावों में इलेक्टरोल बॉन्ड बड़ा मुद्दा होगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button