अन्य

इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से मिले पैसे की आम लोगों को तत्काल जानकारी मिलनी चाहिए – युवा कांग्रेस

एंटिक ट्रुथ | हिसार

इलेक्ट्रोरल बॉन्ड से मिले पैसे की आम लोगों को तत्काल जानकारी मिलनी चाहिए। इस मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने कृष्ण सातरोड़ के नेतृत्व में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में युवा कांग्रेस ने कहा कि स्टेट बैंक ने जानकारी देने के लिए अतिरिक्त समय की मांग सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा की समाप्ति के एक ही दिन पहले क्यों की? देश के सबसे बड़े बैंक, जो कि पूर्णतया कम्प्युटरीकृत है, उसे केवल 22217 इलेक्ट्रोरल बॉण्ड की जानकारी देने के लिए अतिरिक्त 5 महीने का समय क्यूं चाहिए, जनता के पैसे और जनता के लिए चलने वाला बैंक एक राजनैतिक दल के इशारों पर काम करते हुए आम जनता को सही सूचना पाने के अधिकार से वंचित कर रहा है जो सूचना जनता को सही मतदान करने में सहायता करती है। अगर सर्वोच्च न्यायालय का यह फैसला लागू नहीं हो पाया तो देश की जनता सच्चाई नहीं जान पाएगी, जो देश की जनता के साथ धोखा होगा। युवा कांग्रेस ने मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध किया कि फैसले को लागू करके सच्चाई देश की जनता तक पहुंचाकर हम सबके साथ न्याय करें।
इस अवसर कृष्ण सातरोड, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहित राड़ा, प्रदेश महासचिव दिनेश पूनिया, हिसार हलका प्रधान मोनू राड़ा, जिला प्रवक्ता नवीन पूनिया, प्रदेश सचिव प्रवीण सहरावत, सोनी सहरावत, युवा नेता सुरेश पंघाल, मनीष, दिनेश कौशिक आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button