अन्य

डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं : बृजलाल बहबलपुरिया

गांव सिवानी बोलान में अंबेडकर सभा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर किया गया विशेष झांकी का आयोजन, बृजलाल बहबलपुरिया हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित

एंटिक ट्रुथ | हिसार

उकलाना हल्के के गांव सिवानी बोलान में अंबेडकर सभा व गांव के गणमान्य लोगों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विशेष झांकी का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजलाल बहबलपुरिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हम सभी को बाबा साहब के बनाए हुए संविधान का अनुसरण करते हुए अपनी जीवन में आगे बढऩा चाहिए। डॉ भीमराव अंबेडकर सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि वे एक सोच एवं विचारधारा हैं, हम सबके मार्गदर्शक व हर वर्ग की आवाज को बुलंद करने वाले संविधान के निर्माता हैं। बृजलाल बहबलपुरिया ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सभा व गांव सिवानी बोलान के गणमान्य लोगों के द्वारा इतना मान सम्मान देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। झांकी में काफी संख्या में गांव की लड़कियों भी शामिल हुईं।
इस अवसर पर अंबेडकर युवा संगठन प्रधान मोहनलाल क्याते, संदीप सिहाग युवा कांग्रेस सचिव हरियाणा, राजबीर सिहाग, मोनू बरखोदिया, परमजीत जाखड़, डॉ. सुरेश कुमार, परवीन, राजवीर, भजनलाल, धर्मपाल सिहाग, शमशेर, साहिल, चांदी राम, अरुणय, झांकी, हरिकेश, रामफल, असहिस, सूरजभान, राहुल, रविद्र, बलाय, भरथा, नरेश, साहिल, अशोक कुमार, संदीप, आशीष, दीपक, मोनू, मुकेश कुमार, राजेंद्र, शमशेर सिंह, अमरदीप, कुलदीप, मनीष, अरुण, सहित समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य व अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button