अन्य

श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास में रजत जयंती अमृत महोत्सव में बाबा का आशीर्वाद पाने भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

एंटिक ट्रुथ | हिसार

अगर हम पूरी श्रद्धा से बाबा बजरंग बली की आराधना करते हैं तो बाबा चुटकी में ही हमारे कष्ट हर लेंगे। इसलिए हनुमान जी की आराधना उनके अधीन होकर ही करनी चाहिए। उक्त उद्गार परम श्रद्धेय मोनू भाई ने निकटवर्ती गांव चौधरीवास धाम में स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में परम श्रद्धेय गुरुवर भाईजी पवन कुमार जोशी के पावन सानिध्य में चल रहे रजत जयंती अमृत महोत्सव के तहत पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच व्यक्त किए।
निकटवर्ती गांव चौधरीवास में स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम में चल रहे चैत्र सुदी पूर्णिमा रजत जयंती समरोह में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु श्री पंचमुखी बालाजी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि श्री बालाजी धाम में सवा पांच रुपये की अर्जी लगाने से उनके मनोरथ सिद्ध होते हैं। 24 अप्रैल तक चलने वाले महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।  इस अवसर पर निरंतर चल रहे बाबा के सत्संग में श्रद्धालुओं ने भजनों ‘जरा जोर से बजाओ ताली तेरे सारे दुखों को मिटाएंगे बाबा बजरंग बली’, ‘सारी दुनिया मारे बोल, बाबा मेरा है’ आदि भजनों से बाबा को रिझाया। श्री काली कंबल वाले बाबा द्वारा श्री पंचमुखी धाम चौधरी वास में आठ दिन चलने वाले नि:शुल्क विशाल रोग निवारक स्वास्थ्य शिविर में प्रतिदिन हजारों रोगी अपने असाध्य रोग लकवा, शुगर, बीपी, कैंसर, लूले-लंगड़े गूंगे बहरे, अंधे, शरीर मे दर्द इत्यादि के लिए झाड़ा लगा लगवा कर रोगों का निदान करवा रहे हैं यह शिविर 20 अप्रैल तक चौधरी वास धाम में चलेगा।
इस अवसर पर श्री काली कंबल वाले बाबा ने बताया कि जब वे चार वर्ष के थे, तो उन्हें काली मईया से आशीर्वाद मिला था तब से वे सेवा में लगे हैं इन बीमारियों का मां काली के आशीर्वाद से इलाज कर रहे हैं। धाम के मुख्य पुजारी मोनू भाईजी ने बताया कि हरियाणा में पहली बार परमपूज्य काली कंबल वाले बाबा विराजमान हो चुके हैं जो 20 अप्रैल तक आने वाले रोगियों के असाध्य रोगों का झाड़े से निदान करते हैं।  मुख्य पुजारी मोनू भाईजी ने बताया कि आने वाले रोगियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था धाम में की गई है। इसके अलावा धाम में बक्सर से परम पूज्य गंगापुत्र श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज पहुच चुके हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button