चंडीगढ़

कांग्रेसी भावी प्रत्याशी लक्की को मिलेगी अविलम्ब सुरक्षा हाईकोर्ट ने सुनाया आदेश

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़) / अनिल शारदा

पड़ोसी पाकिस्तान में एक्टिव मोबाइल नंबर से धमकी मिलने के बाद चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष और स्थानीय एकमात्र लोकसभा सीट से चर्चित दावेदार हरमोहिंदर सिंह लकी को सुरक्षा देना का आदेश जारी हुआ है। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को अंतरिम आदेश देते हुए एचएस लक्की को एक सशस्त्र निजी सुरक्षा अधिकारी की सुरक्षा प्रदान करने को आर्डर किया है। वहीं एचएस लकी को धमकी और उनकी जान पर खतरा मामले में हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को नोटिस जारी कर पहली जुलाई तक जवाब तलब है।पुष्ट जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट को बताया गया कि पाकिस्तानी नंबर से धमकी मिलने के बाद एचएस लकी ने चंडीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कंवरदीप कौर आई पी एस, सेक्टर 3 पुलिस स्टेशन और मोहाली एसएसपी के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद हाईकोर्ट का रुख मजबूरन किया गया। वहीं एचएस लकी की तरफ से दाखिल याचिका और दलील को सुनकर हाईकोर्ट ने यह माना कि लक्की को काफी खतरे का आभास है। इसलिए चंडीगढ़ पुलिस उन्हें जल्द से जल्द एक सशस्त्र पीएसओ मुहैया करावाए।

चंडीगढ़ कांग्रेस आई अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की की तरफ से हाईकोर्ट को जानकारी दी गई है कि उन्हें पाकिस्तान के दो अलग-अलग नंबर से दो बार उन्हें फोन आया। इसी साल पहला 4 मार्च को तब, जब चंडीगढ़ नगर निगम में डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। इसके बाद फिर 26 मार्च को पाकिस्तान के एक अलग नंबर से 2 बार कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले के व्हाट्सएप पर जय बलकारी समूह का नाम लिखा था। जो लॉरेंस बिश्नोई समूह से जुड़ा है।

चंडीगढ़ कांग्रेस आई अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की ने एसएसपी कंवरदीप कौर आई पी एस को लिखित में जानकारी देते हुए कहा था- ‘ 26 मार्च सुबह मुझे पाकिस्तान नंबर +92-3326267411 से दो व्हाट्सएप कॉल आईं। पहली कॉल मैंने उठाई। जिस पर कॉल करने वाले ने मेरा नाम लिया और कहा “लक्की पुत बोलदा- कोई ना तेरा इलाज कर दयांगे”। इसके बाद दूसरी कॉल आई। जिसका मैंने उत्तर नहीं दिया। एचएस लक्की ने बताया कि उक्त नंबर पर जय बलकारी भी लिखकर आ रहा है। इससे पहले भी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव वाले दिन मुझे पाकिस्तान नंबर (+92-3274456798) से फोन आया था। और फोन करने वाला मेरे बेटे का हालचाल पूछ रहा था। कृपया इन व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करें और मेरे आवास और मुझे पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करें।”लोकसभा चुनाव को लेकर हर तरफ उम्मीदवारों की घोषणा हो रही है। लेकिन अब तक एकलौती हॉट सीट चंडीगढ़ के लिए ना तो बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। और न ही कांग्रेस आई ने। चंडीगढ़ सीट पर दोनों पार्टियों के लिए अपने उम्मीदवार डिक्लेयर करने में गहरा पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस की बात करें, तो पार्टी की तरफ सबसे पहले दावेदार हैं पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल। इसके बाद लुधियाना वाले मनीष तिवारी का नाम भी जोरदार चर्चा में है। और इसके साथ ही एचएस लक्की की उम्मीदवारी पर चर्चा बनी हुई है। हालांकि दबी दबी आवाज में पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल को भी टिकट दिलाए जाने के क्लास लगाई जा रहे हैं लेकिन शहर में यह नाम बहुत ही काम जाना जाता है और शहर के साथ-साथ युवाओं के प्रति मनीष बंसल की जवाब दे ही जिम्मेवारी किसी भी काम को लेकर कभी न थी ना बनी इसलिए हर महेंद्र सिंह लकी पलड़ा भारी लग रहा है।।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button