अन्यफिटनेसशिक्षा

बच्चों और किशोरों का मानसिक स्वास्थ्य सेहतनंद रखना एक गंभीर चुनौती : डॉ. अर्चना शर्मा

किशोराव‌स्था के समय होने वाली मानसिक समस्याओं के लक्षणों और उनके समाधान

हिसार
गत दिनों “मांइंडक्वेस्ट” जो एक निजी संस्था के संस्थापक डॉ. अर्चना शर्मा (क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट) और उनके सहयोगियों दवारा एक सेमीनार का आयोजन किसा गया जिस‌में अनेकों बच्चों के माता पिता ने जन भाग लिया। अभिभावकों को उनके बच्चों के बचपन और किशोराव‌स्था के समय होने वाली मानसिक समस्याओं के लक्षणों और उनके समाधान के बारे में अवगत कराया गया।

वास्तव में बच्चों और किशोरों के बीच खराब मानसिक स्वास्थ्य एक गंभीर समस्या है। उनकी इस समस्या को नजरअंदाज करने या कम आँकने वाली रुढ़िवादी मानसिक धारणा को बदलने में प्रतिबद्‌धता दिखानी होगी। बच्चों और किशोरों में होने वाले सामान्य मानसिक समस्या तनाव, चिंता, पढाई में खराब प्रदर्शन, भविष्य और करियर को लेकर परेशान रहना अत्यधिक मोबाइल इस्तेमाल करना, जनरेशन गैप के कारण अपने जस्ट्रेशन माता – पिता से बढ़ती दूरी जैसी समस्याओं को में माता-पिता अपनी उन्हें समझाया गया।

क्या भूमिका समस्याएँ हल, करके निभा सकते हैं. गंभीर यह होने पर किस प्रकार एक क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट भिन्न-2 काउसंलिग टैक्निक और थेरेपी का इस्तेमाल करके उनके व्यवहार को किस प्रकार सुधार सकता है यह भी अभिभावकों को समझाया गया।

अगर किसी भी अभिभावक को लगता है कि उसके बच्चे के व्यवहार में इस प्रकार की कोई समस्या दिख रही है तो वह हिचकिचाने की बजाय हमारे क्लीनिक माइंडक्वेस्ट जो मॉडल टाउन हिसार में स्थित है आकर इस बारे में सलाह ले सकते हैं।

डॉ. अर्चना शर्मा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button