अन्य

श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति व जांगड़ा सुथार समाज ने मंडी आदमपुर में श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरेश जांगड़ा को किया सम्मानित

समाज के हितों के लिए निरंतर रहूंगा प्रयासरत्त : नरेश जांगड़ा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

श्रम कल्याण बोर्ड हरियाणा सरकार के चेरयरमैन एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेश जांगड़ा का आज मंडी आदमपुर में श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति मंडी आदमपुर, जांगड़ा सुथार समाज आदमपुर एवं लोक निर्माण संस्था हिसार द्वारा भव्य अभिनंदन समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन जीत भदरेचा फर्नीचर हाउस मंडी आदमपुर पर किया गया। समारोह में पहुंचने पर नरेश जांगड़ा का फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्हें समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में लोक निर्माण एनजीओ, शहीद भगत सिंह युवा मंडल मंडी आदमपुर व शनि मानव सेवा ट्रस्ट मंडी आदमपुर संस्थाओं का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर समिति की ओर से एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें अग्रोहा मैडिकल कॉलेज से डॉ. ऋचा नैन की टीम ने कुल 131 युनिट रक्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उदय जांगड़ा जिला प्रधान अ.भा. जांगिड़ ब्राह्मण सभा हिसार व भाजयुमो जिला अध्यक्ष हर्ष बामल मौजूद रहे।
इस अवसर पर नरेश जांगड़ा ने श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति, समस्त जांगड़ा सुथार समाज आदमपुर व सहयोगी संस्थाओं का आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने जो मान-सम्मान मुझे दिया है उसके लिए मैं आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद व्यक्त करता हूं। विश्वकर्मा/जांगड़ा समाज के हितों के लिए मैं तन-मन-धन से समाज के साथ हूं तथा मैं समाज के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि समाज के उत्थान के लिए हर समय और हर स्तर पर हमेशा प्रयासरत्त एवं तैयार रहूंगा। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन के रूप में प्रदेश के श्रमिक वर्ग की उन्नति के जो जिम्मेवारी मिली है उसके तहत श्रमिक वर्ग के हितों व उनके सम्मान के लिए मैं अपने स्तर पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। उन्होंने रक्तदान को एक महान कार्य बताते हुए शिविर में आए सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा की और उनका हौसला बढ़ाया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जीत भदरेचा अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा समाज कल्याण समिति मंडी आदमपुर, कृष्ण माकड़, ओमप्रकाश जांगड़ा आर्य नगर पूर्व पार्षद, अजयकांत जांगड़ा, प्राध्यापक राकेश शर्मा, मास्टर धर्मबीर जांगड़ा, प्रेम जांगड़ा, मुनीष ऐलाबादी, लक्ष्मीदेवी गोयल, पार्षद विपिन राड़, सरपंच सीमा गोदारा, गोपीराम भदरेचा, लोक निर्माण संस्था के अध्यक्ष विनोद राठौड़, राजकुमार, डॉ. दलीप सुथार, शनि मानव सेवा ट्रस्ट से प्रवीण गोयल, कुलदीप ज्याणी, राजबीर नैन, नरेश पूनिया, नरेश सुथार, अंकित राठौड, संदीप मित्तल, बलदूराम मंगालीवाला, सुरजीत राठौड़, अनिल राठौड़, कपिल भारतीय, सचिन भदरेचा, मास्टर सुभाष, पूर्व सरपंच बंसीलाल, दलीप जांगड़ा, सचिन जांगड़ा, मंजीत जांगड़ा, डॉ. रविंद्र, विनोद बगला सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button