अन्य

हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा विक्रमी संवत 2071 अप्रैल 9 से शुरू होगा

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)

हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा विक्रमी संवत 2071 जो 9 अप्रैल से शुरू होगा, के कैलेंडर का विमोचन किया। तथा इस समारोह के उपलक्ष्य में श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की चौकी का गुणगान करवाया। यह कार्यक्रम सेक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मुनि मंदिर सभा के सभागार में किया गया। उक्त सभा के पदाधिकारियों द्वारा बाबा बालक नाथ जी की ज्योति प्रचंड की गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के जज श्री सर्वेश्वर ठाकुर जी के कर कमलों द्वारा कैलेंडर का विमोचन किया। राजीव राणा अध्यक्ष श्रम/कामगर विभाग हिमाचल प्रदेश ने भी समारोह में विशेष अतिथि की रूप में कदम रखे। चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य  ने भी विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की ।हरिओम संकीर्तन मंडली धनास चण्डीगढ़ ने बाबा  पौणाहारी जी का गुणगान किया।  इसके मुख्य गायक सतपाल कौंडल ने भक्तों का खूब मनोरंजन कियाl बाबा जी की चौकी के गुणगान में भक्तों ने नाच नाच कर खूब मनोरंजन किया । बाबा जी के भक्त मलोया चंडीगढ़ से माम चंद राणा ने भी समारोह में आकर बाबा जी के चरणों में माथा टेका। भंडारे के रूप में हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ ने हिमाचली धाम का आयोजन किया तथा हिमाचली रीति रिवाज से पत्तलों पर सभी भक्तों ने भंडारे/ हिमाचली धाम का आनंद लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button