अन्य

श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास में चैत्र सुदी पूर्णिमा पर रजत जयंती अमृत महोत्सव मेला 23 अप्रैल को

श्री नव कुंडीय मारुति महायज्ञ, अखंड सस्वर संगीतमय सप्तदशदिवसीय संगीतमय सामूहिक सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ, श्री राम-हनुमान गौरव गाथा, विख्यात कलाकार अपनी मधुर वाणी से बालाजी की महिमा का करेंगे गुणगान

एंटिक ट्रुथ | हिसार

गांव चौधरीवास स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम के प्रांगण में श्री हनुमान जी व परम पूज्य ब्रह्मलीन गुरुवर श्री गोपीराम जोशी व श्री पवन कुमार जोशी के आाश्ीर्वाद से चैत्रसुदी पूर्णिमा श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आगामी 23 अप्रैल मंगलवार को विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी धाम के परम श्रद्धेय सोनू भाई जी वह मोनू भाई जी ने आज शहर के एक निजी रेस्तरां में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी।
उन्होंने श्री पंचमुखी बालाजी धाम में होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि  कार्यक्रम मंगलवार, 9 अप्रैल से शुरू होकर 26 अप्रैल 2024 तक अखण्ड संगीतमय सप्तदस दिवसीय सामूहिक सवा लाख हनुमान चालीसा महानुष्ठान होगा। 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री दुर्गासप्तसती नवचंडी पाठ अनुष्ठान होगा।  रामनवमी 17 अप्रैल से मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 तक सप्तदिवसीय नव कुण्डीय श्री मारूति महायज्ञ होगा।
सोनू भाई जी व मोनू भाई जी ने आगे बताया कि 22 अप्रैल को सामूहिक संगीतमय श्री सुंदरकाण्ड पाठ (मनोज सेन, धनबाद) प्रात: 10 बजे एवं श्री बाला जी महाराज का दुग्धाभिषेक, चोला एवं स्वर्ण श्रृंगार सायं 4.00 बजे किया जाएगा।
23 अप्रैल 2024 मंगलवार पूर्णिमा रजत जयंती अमृत महोत्सव के अवसर पर यात्रियों द्वारा मनोकामना हेतु सामूहिक दरखास्त व अर्जी प्रात: 9 बजे सामूहिक संगीतमय श्री सुंदरकाण्ड पाठ (श्री सुंदरकांड समिति, पटना) द्वारा प्रात: 10 बजे,  अखण्ड भण्डारा प्रात: 11.00 बजे से, रजत जयंती पूर्णिमा महाआरती (बनारस गंगा आरती के ब्राह्मणों द्वारा) सायं 7.00 बजे एवं  छप्पन भोग एवं श्री बालाजी जन्मोत्सव सायं 7.30 बजे होगा।  बुधवार, 24 अप्रैल को  श्री शक्ति प्रसन्नता हवन दोपहर 1.00 बजे, 25 अप्रैल को श्री संकट मोचन हवन दोपहर 1.00 बजे, शुक्रवार, 26 अप्रैल अमृत महोत्सव पूर्णाहूति एवं प्रेम भोजन प्रात: 11.00 बजे होगा।
9 अप्रैल 2024 26 अप्रैल 2024 अखंड सस्वर संगीतमय सप्तदशदिवसीय संगीतमय सामूहिक सवा लाख श्री हनुमान चालीसा पाठ महानुष्ठान, 18 अप्रैल से 22 अपै्रल श्री राम-हनुमान गौरव गाथा प. पू. स्वामी श्री दिलीप दास त्यागी जी महाराज (अयोध्या) द्वारा होगी।
मेले में विशेष अतिथि के रूप में दुष्यंत चौटाला पूर्व उप मुख्यमंत्री, डॉ. कमल गुप्ता कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार, श्रीमति सावित्री जिंदल पूर्व मंत्री, रणबीर गंगवा पूर्व डिप्टी स्पीकर हरियाणा विधानसभा, तरुण जैन जिला उपाध्यक्ष भाजपा, गीता भारती आईएएस मंडल आयुक्त हिसार, राजबीर फरटिया, श्री राजकुमार रिणवां पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार उपस्थित होंगे।
22 अप्रैल, सोमवार को विशाल रात्रि जागरण होगा जिसमें विख्यात कलाकार कन्हैया मित्तल चंडीगढ़, प्रियंका श्याम दीवानी खाटू धाम, गौरव पारिक दिल्ली, चैतन्य दाधिच जयपुर में अपने मधुर आवाज में भजन प्रस्तुत करेंगे। वहीं 23 अप्रैल मंगलवार के जागरण में संजय जैन सूरजगढ़, दिवेश पारिक चिड़ावा, राजेश शर्मा सूरजगढ़ भजनों की वर्षा करेंगे। भव्य रासलीला का आयोजन वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कलियुग की महान शक्ति द्वारा समस्त पापों का नाश करने हेतु श्री हनुमान जी महाराज मेहन्दीपुर, सालासर, रतनगढ़ की सर्व शक्तियों सहित यहां विराजमान हुए हैं और यहां हर मंगलवार, शनिवार और पूर्णिमा को यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। अत: इस शुभ अवसर पर सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर धर्म लाभ उठावें। प्रेस कांफ्रेंस में राकेश, संजय डालमिया, बंटी गोयल रामदूतम् सेवा समिति, ओंकार मित्तल, सुरेंद्र शर्मा, नरेश-कुमार लाईट, सुमित श्री शनि मंदिर सेवा समिति, प्रवीण, पदम अग्रवाल, सुरेश बामल, गोपाल डालमिया, नरेश बागड़ी, रिश्यप बांसल, सुरेंद्र बांगड़ी श्री श्याम सेवा परिवार, अखिल बागड़ी खाटू श्याम भंडारा ट्रस्ट, यश जैन जय भी श्याम परिवार, संयम जैन, रिषभ गोयल, विरेंद्र गुप्ता, केशव सिंगल, रामलला भंडारा ट्रस्ट, सिंगर पवन गेरा मंच संचालक व कुमार हरीश आदि भी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button