चंडीगढ़

सी पी सी के  बार्षिक चुनावों में दोनों दलों ने चखा जीत का स्वाद क्लब की बेहतरी के हुए एकजुट 

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़)/अनिल शारदा मिट्ठू

स्थानीय प्रैस क्लब के 2024-25 के लिए हुए वार्षिक चुनाव में इस मर्तबा हिम प्रभा समाचार पत्र के सम्पादक नलिन आचार्य-जगतार सिंह भुल्लर पैनल ने कुल 9 पदों में से 5 पर तथा दैनिक जागरण अखबार के वरिष्ठ पत्रकार बरिंदर रावत-रमेश हांडा पैनल ने 4 पदों पर जीत हासिल की। कुल 714 मतदाताओं में से 588 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। प्रधान पद पर नलिन आचार्य को 307 मत मिले जबकि बरिंदर सिंह रावत को 274 मत मिले एवं 7 मत रद्द हुए। नलिन आचार्य ने 33 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। वरिष्ठ उपप्रधान पद पर रमेश हांडा 309 मत हासिल कर 38 मतों के अंतर से जीते जबकि जयसिंह छिब्बर को 271 मत मिले। जबकि 8 मत रद्द कर दिए गए। उपप्रधान ( महिला) पद पर अमनदीप कौर ने 291 मतों के साथ कब्जा किया। उन्होंने अर्शदीप अर्शी को 9 मतों के अंतर से मात दी। यहां जबकि 15 वोट रद्द हुईं। अर्शी को 282 मतों से संतुष्ट होना पड़ा। इसी तरह उपप्रधान पद पर दीपेंद्र ठाकुर ने 287 मत हासिल करके फोटो जर्नलिस्ट करनैल सिंह राणा को 2 मतों के अंतर से पराजित किया। राणा को 285 मत पड़े और 16 मत रद्द कर दिए गए। महासचिव पद के लिए मैदान में उतरे वरिष्ठ पत्रकार जगतार सिंह भुल्लर को उमेश शर्मा से 18 वोटों से पराजय का सामना करना पड़ा। शर्मा को 298 जबकि भुल्लर को 280 मत पड़े एवं 10 वोटें रद्द रहीं। सचिव पद पर खड़े फोटो जर्नलिस्ट अजय जलंधरी ने 317 मत हासिल करके सर्वाधिक 57 मतों के साथ जीत हासिल की। जबकि सीनियर जर्नलिस्ट सुशील राज को 260 मत प्राप्त हुए। 11 वोट रद्द घोषित किए गए। इसी प्रकार संयुक्त सचिव-1 की सीट पर अमरप्रीत सिंह को 291 तथा तरुण भजनी को 281 मत पड़े। जिससे जीत का अंतर 10 वोटों का रहा एवं 16 वोटें रद्द की गईं। इसी प्रकार संयुक्त सचिव-2 की सीट पर टीवी पत्रकार अंकुश महाजन ने 305 मत हासिल करके 36 वोटों से जीत प्राप्त की। और नवीन त्यागी ने 269 मत हासिल किए। और 14 वोट्स कैंसिल हो गई। कोषाध्यक्ष की पद पर दुष्यंत पुंडीर ने 294 मत लेकर जीत हासिल की। उन्होंने 11 मतों के अंतर से जीत हासिल की। उनके मुकाबले मुकेश अठवाल को 283 मत पड़े एवं 11 वोट रद्द हुईं। इस अवसर पर प्रधान नलिन आचार्य ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा से मुलाकात करते हुए इस जीत का सरल आधार क्लब के लिए पूरा वक्त उन द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों को दिया उन्होंने कहा कि जब-जब भी क्लब ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। तब तब हमने दूरदर्शिता और समानता के आधार पर क्लब के लिए मील के पत्थर साबित होने वाले विकास कार्य संपन्न करवाये। इस मर्तबा भी हम अपने मेनिफेस्टो के 11 प्वाइंट्स पर प्राथमिकता के आधार पर फोकस करेंगे और चंडीगढ़ प्रेस क्लब का दर्जा देश ही नहीं बल्कि एशिया में नंबर वन पर लाने का सार्थक सफल और प्रयास करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button