टेक्नॉलॉजीराष्ट्रीयहरियाणा

दिल्ली जाने में समय बचेगा, 2024 में हांसी-रोहतक रेलवे लाइन पर दौड़ेंगी ट्रेनें

घोषणा के 13 साल बाद हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन बनकर तैयार हो चुकी है।

हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन बनकर तैयार

घोषणा के 13 साल बाद हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन बनकर तैयार हो चुकी है। लोगों को अब इस नई रेलवे लाइन पर ट्रेनों के दौड़ने का इंतजार है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2024 में रेलवे लाइन पर ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके लिए रेलवे की ओर से स्पीड ट्रायल किया जा चुका है और मालगाड़ी भी दौड़ाकर जांच की जा चुकी है। वर्ष 2011 में हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन की घोषणा हुई थी। लंबे इंतजार के बाद इस रेलवे लाइन पर ट्रेनों में लोग सफर करेंगे। इस रूट पर पांच नए रेलवे स्टेशन भी बनकर पूरी तरह से तैयार हैं। लाइन की जांच के लिए सीआरएस भी हो चुका है। अब मात्र ट्रेन दौड़ने का इंतजार है। सितंबर महीने के आखिरी में गढ़ी से हांसी तक की रेलवे लाइन के निरीक्षण के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त आरके शर्मा पहुंचे थे। 30 सितंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट (अब एक्स) पर वीडियो जारी कर कहा था कि हांसी-महम-रोहतक रेलवे लाइन का काम पूरा हुआ व 118 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रायल सफल रहा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी वीडियो शेयर किया था।

दिल्ली जाने में समय बचेगा
करीब 755 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे लाइन बनकर तैयार है। इस नई रेलवे लाइन के शुरू होने से यहां पर नई ट्रेन चलेगी। हांसी रेलवे स्टेशन से दो किमी दूरी पर हांसी-रोहतक रेल लाइन शुरू होगी। जबकि पुरानी रेल लाइन भिवानी की तरफ जाती है। 68.5 किमी लंबी रेल लाइन पर कुल पांच स्टेशन होंगे। 20 गांवों से होती हुई ट्रेन रोहतक पहुंचेगी। हांसी के बाद पहला स्टेशन गढ़ी, मदीना, बलंभा, खरकड़ा व रोहतक से पहले बहुअकबरपुर गांव में स्टेशन होगा। इस रेल मार्ग से हिसार से रोहतक के बीच 20 किमी की दूरी कम होगी।

प्रोजेक्ट का पूर्ण विवरण

घोषणा: वर्ष 2011
शिलान्यास- 2013
जमीन अधिग्रहण: 2014
आरंभिक लागत : 287 करोड़
राशि मंजूर : 755 करोड़

2023 में दो लंबी दूरी की ट्रेन की मिली सौगात
वर्ष 2023 में यात्रियों को दो लंबी दूरी की ट्रेन की सौगात मिली है। इनमें हिसार से तिरुपति सुपरफास्ट स्पेशल और हिसार से भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक ट्रेन शामिल हैं। हिसार से तिरुपति धाम के लिए प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.10 बजे और हिसार से भावनगर के लिए प्रत्येक बुधवार को दोपहर 3.05 बजे ट्रेन रवाना होती हे। इसी प्रकार दो ट्रेनों का विस्तार किया गया है। विस्तार होने से सिरसा, बठिंडा के यात्रियों को फायदा मिला है। इसी साल गोरखधाम एक्सप्रेस और जयपुर ट्रेन का बठिंडा तक विस्तार किया गया है। रेलवे अधिकारियों की मानें तो अब एकता एक्सप्रेस ट्रेन का भी हिसार तक विस्तार हो सकता है। विस्तार होने के बाद यात्रियों को हिसार से चंडीगढ़ की सीधी ट्रेन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसको लेकर कई बार रेलवे के आलाधिकारियों को मांग पत्र भी सौंपा गया था। सांसद बृजेंद्र सिंह ने भी लोकसभा में ट्रेन का हिसार तक विस्तार करने का मुद्दा उठाया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button