अन्य

स्कूली बच्चों को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च में शामिल हुए राजेश हिन्दुस्तानी

जनता के पैसे की बर्बादी स्कूली दुर्दशा, बच्चों को पीने का पानी व टॉयलेट की सुविधा तक नहीं, बीजेपी सरकार का विकास मार रहा ठाठे

एंटिक ट्रुथ | हिसार

जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी भाजपा सरकार का विकास ठाठे मारता सबूत सहित दिखता है। नई अनाज मंडी सरकारी स्कूल की दुर्दशा बच्चों व शिक्षकों को टॉयलेट, पीने के पानी व अन्य व्यवस्था बुरी तरह खराब व शासन-प्रशासन हिसार की नेताओं की अनदेखी का शिकार जनता को रोड पर उतरना पड़ा। स्कूल बचाने, बेहतर व्यवस्था के लिए एचएयू गेट से उपायुक्त निवास तक कैंडल मार्च में राजेश हिन्दुस्तानी भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि टाउन पार्क तथा एंट्री गेट व अन्य स्थानों पर करोड़ों रुपये बेवजह लगाना और बच्चों को पीने के पानी व टॉयलेट व शिक्षा से वंचित करना विकास के दोहरे मायने व भ्रष्टाचार को साबित करता है जबकि ये पैसा स्कूल व स्वास्थय सेवाओं व जलघर आदि में लगा सकते थे।
वहीं राजेश हिन्दुस्तानी ने पब्लिक हैल्थ के एसडीओ कंवरपाल से जलघर में टूटी दीवार अब तक शुरू ना करने की शिकायत की कि उसमें कोई गिर जाएगा तो उन्होंने कहा कि जल्द ही करवाएंगे और हिन्दुस्तानी ने अपने सात साल तक धरना, अनशन करते सरकार से मांग की थी कि महावीर कालोनी जलघर की दीवारों को ऊंचा, मजबूत, कंकरीट का बनाया जाए और जलघर की भीतरी दीवारों को भी ऊंचा किया जाए ताकि इनके अंदर कोई पशु व आदमी गिरकर हादसा न हो या कोई आत्महत्या आदि न कर सके। जलघर में जो लोग कूड़ा डालते हैं दीवार पर से वह भी बंद होगा जिससे पानी दूषित होने से बचेगा। इस पर एसडीओ ने कहा कि आपकी मांग मंजूर हो गई है। आदर्श चुनाव संहिता के बाद वो दीवारें मजबूत व ऊंची करवाई जाएगी।  हिन्दुस्तानी ने एसडीओ को नहरों में पानी बंदी के दौरान जलघर की सफाई का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि हर बात राजेश हिन्दुस्तानी कहे तभी काम होगा क्या जबकि ये तो पब्लिक हैल्थ की खुद की जिम्मेवारी है कि वह शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button