अन्य

इलाके की आवाज़ उठा सकने वाले लोगों को संसद में भेजे जनता: नैना चौटाला

कहा बड़ी पार्टियों के प्रत्याशी अपने आकाओं की खुशामद में निकल देते हैं पाँच साल

एंटिक ट्रुथ | हिसार

बड़ी पार्टियों की चकाचौंध से प्रभावित होकर हमें पांच साल तक जनता के बीच से गायब रहने वाले लोगों को संसद में नहीं भेजना चाहिए बल्कि ऐसे उम्मीदवार को जिताएं जो संसद में अपने इलाके के हकों के लिए हुंकार भर सके। मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि सांसद बनकर दुष्यंत से भी ज्यादा काम करके दिखाऊंगी और किसान, कमेरे, गरीब, मजदूर की आवाज़ को संसद में पुरजोर तरीके से उठाउंगी। यह बात हिसार लोकसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती नैना चौटाला ने आज हिसार शहर में प्रचार अभियान के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
जजपा प्रत्याशी ने आज हिसार शहर के सेक्टर 14, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, राजीव नगर, मुल्तानी चौक, गोविन्द नगर, अर्बन इस्टेट, बढ़वाली ढाणी, शांति नगर, टिब्बा दानाशेर, लाजपत नगर में जोरदार प्रचार अभियान चला कर मतदाताओं से वोटों की अपील की। इस दौरान कपिल जिंदल, विपिन गोयल, भूषण कुकडेजा, कुनाल कथूरिया, सुनीता रानी, संदीप मेहता, श्रवण बागड़ी, ओमप्रकाश गहलोत, सुभाष ठाकुर आदि के आवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। प्रचार अभियान के दौरान जगह-जगह पर नैना चौटाला का फूल मलाएं पहना कर, पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विशेषतौर पर महिलाओं ने मंगलगीत व लोकगीतों पर झूमते हुए अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया।
श्रीमती नैना चौटाला ने कहा की राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं को अपने आकाओं की खुशामद से ही फुर्सत नहीं होती क्योंकि उनकी सारी राजीनीति ही इस पर टिकी होती है तो भला वे जनता का क्या भला कर सकते हैं। इसलिए पांच साल तक आपको वे सांसद ढूंढने से भी नहीं मिलते। क्षेत्रिय दल जनता के बीच रहते हैं और उनका दुख दर्द भली भान्ति समझते हैं। इसलिए आने वाली 25 मई को जनता समझदारी से काम लेकर जजपा प्रत्याशियों को अपना पैरोकार चुनेगी।
इस अवसर उनके साथ मुख्य रूप से जजपा जिलाध्यक्ष अमित बूरा, जिला प्रभारी मा. ताराचंद, डॉ. अजीत ओडीएम, सुनील मुंड,  अनिल शर्मा भोजराज, तरुण गोयल, राजेंद्र चुटानी, विपिन गोयल, महिला जिलाध्यक्ष सुमित्रा मंगाली, चित्रा डाबड़ा, सतबीर कस्वां, जितेंद्र भ्याना, रवि आहूजा, नरेन्द्र कुकरेजा, गुड्डू लहंगेवाला, रमेश बैनिवाल, मोहित अरोड़ा आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button