अन्य

अपने पशुओं का जो भी इलाज करवाओ उसे पर्ची पर जरूर लिखवाओ : कर्नल डॉ. देवेंद्र खुल्लर

नलवा के पशुओं को डिजीज फ्री करना हमारा टारगेट

एंटिक ट्रुथ | हिसार

शाहपुर में दो दिवसीय पशु चैकअप कैम्प के शुभारंभ पर बोले पशु विशेषज्ञ 
पशुधन के स्वास्थ्य के प्रति सजगता व पशुपालन के सर्वोत्तम तरीकों की जानकारी देने के उद्देश्य से जननायक जनता पार्टी पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी द्वारा नलवा हलका के गांवों में बहुत जोर-शोर से ‘स्वस्थ पशुधन, मजबूत किसान अभियान’ चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज शाहपुर गांव के राजकीय पशु अस्पताल में दो दिवसीय फ्रीपशु चैकअप कैम्प का शुभारंभ किया गया।

पशु चैकअप कैम्प में अंतर्राष्ट्रीय पशु विशेषज्ञ कर्नल डॉ. देवेंद्र खुल्लर व उनकी टीम ने पशुओं की जांच की व आवश्यक दवाइयां भी दी।
वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि नलवा हलका में चलाए जा रहे इस अभियान के प्रति किसानों और पशुपालकों में जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। कैम्पों में किसान बढ़-चढ़ कर अपने पशुओं की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए पहुंच रहे हैं। वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि इन कैम्पों का टारगेट नलवा के पशुओं को डिजीज फ्री करना है।

पशु विशेषज्ञ कर्नल डॉ. देवेंद्र खुल्लर ने कहा कि मस्टाइट्स, गर्भ ना ठहरने और निमोनिया की समस्या सबसे ज्यादा आ रही हैं। कर्नल खुल्लर ने पशुपालकों व किसानों को भी जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा कि पशु के उपचार के समय जो भी दवाई या टीका लगवाते हैं उसको डॉक्टर से पर्ची पर जरूर लिखवाएं ताकि भविष्य में और इलाज की जरूरत पडऩे व बीमारी की सही पकड़ में मदद मिल सके।

इस अवसर पर शाहपुर गांव के सरपंच प्रतिनिधि डॉ. राजकुमार गेदर, जजपा आईटी सेल प्रदेश पदाधिकारी रमेश बैनीवाल, सुभाष बैनीवाल, रामबीर बैनीवाल, मंदीप बूरा, पशु अस्पताल के वीएलडीए संदीप झाझडिय़ा, सतबीर नाई, धर्मबीर फौजी आदि मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button