अन्य

इनेलो की सरकार बनते ही पहली कलम से छात्र संघ बहाली व बेरोजगारी भत्ता 21 हजार किया जाएगा : सुनैना चौटाला

जाट धर्मशाला में आईएसओ द्वारा विशाल छात्र युवा मिलन समारोह का आयोजन

एंटिक ट्रुथ | हिसार

आज इनेलो के छात्र संगठन आईएसओ हिसार की ओर से इनेलो महिला प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला के नेतृत्व में जाट धर्मशाला हिसार में आईएसओ जिला उपाध्यक्ष सूखी मंगाली, जिला संगठन सचिवचेतन शर्मा, जिला प्रधान महासचिव सौरव कांगडा की अध्यक्षता में भव्य छात्र युवा मिलन समारोह का अयोजन किया गया। इस सम्मेलन में सैंकड़ों युवाओं और छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर सुनैना चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि जहां बीजेपी, जेजेपी, कांग्रेस ने युवाओं और छात्रों के भविष्य से केवल खिलवाड़ किया है, वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो छात्रों और युवाओं के हितों व उनकी हर लड़ाई के लिए तैयार व तत्पर रहती है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि आईएसओ प्रदेश का इकलौता ऐसा संगठन है जिसने छात्रों की हर संघर्ष में जीत कराई है। हरियाणा के युवाओं का भविष्य आईएसओ व इनेलो में ही सुरक्षित है। सुनैना चौटाला ने कहा कि इनेलो कि सरकार बनते ही पहली कलम से छात्र संघ चुनाव बहाल करने का काम करेगें, हर युवा को नौकरी देंगे और जो युवा नौकरी से वंचित रह जाएगा उसे सम्मान के तौर पर 21000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे।
सम्मेलन में इनेलो जिला अध्यक्ष सतबीर सिंह सिसाय, हिसार हल्का अध्यक्ष सत्यवान पानू, लीगल सेल जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह बाजिया, इनेलो वरिष्ठ नेता जितेंद्र श्योराण, आईएसओ जिला अध्यक्ष साहिलदीप कसवां, आईएसओ जिला उपाध्यक्ष सूखी मंगाली, आईएसओ जिला संगठन सचिव चेतन शर्मा, आईएसओ जिला प्रधान महासचिव सौरव कांगडा, आईएसओ जिला प्रवक्ता सचिन कांगड़ा, आईएसओ जिला महासचिव सचिन बिश्नोई, आईएसओ हिसार हल्का अध्यक्ष राहुल पांचाल, आईएसओ उकलाना हल्का अध्यक्ष बच्ची हसनगढ़, आईएसओ हांसी हल्का अध्यक्ष ध्रुव जांगड़ा, आईएसओ बरवाला हल्का अध्यक्ष कृष्ण सहरावत, युवा प्रदेश महासचिव राजेश भाकर, युवा इनेलो उकलाना हल्का अध्यक्ष मनीष किरमारा, इनेलो नेता सुभाष किरमारा, युवा प्रदेश सचिव गौरव बेनिवाल, आईएसओ आईटी सेल प्रभारी सुमित जांगड़ा, आईएसओ सीनियर नेता नमन शर्मा, आईएसओ जिला सचिव छोटा भैणी, आईएसओ नेता रमीन पूनिया, आईएसओ नेता हनी पूनिया, शिवम पंघाल, अंकित बूरा, बिल्ला कुलेरी, सौरव गोयत, रणदीप, शुभम, सुनील, सुमित बिश्नोई, अंकित बिश्नोई, राहुल, अंकित सहित सैंकड़ों युवा और छात्र मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button