अन्य

चौ. हरि सिंह सैनी ने अपना पूरा जीवन आर्य समाज के प्रचार और प्रसार में लगाया : स्वामी आदित्यवेश

विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिध पूर्व मंत्री हरिसिंह सैनी को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे

एंटिक ट्रुथ | हिसार

चौधरी हरि सिंह का यूं अचानक चले जाना आर्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई हो पाना असंभव है। उक्त शब्द चौधरी हरिसिंह सैनी को उनके आवास पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्वामी आदित्यवेश ने कहे। उन्होंने कहा कि चौ. हरि सिंह सैनी ने अपना पूरा जीवन राजनीतिक सेवा के साथ-साथ आर्य समाज के विस्तार और प्रसार में लगा दिया। पूरे देश के आर्य जगत में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने सदैव नि:स्वार्थ भाव से आमजन की सेवा की और उसकी हर छोटी से छोटी वह बड़ी से बड़ी समस्या का निदान करने का प्रयत्न किया। उनके ऐसे असमय अचानक चले जाने से आमजन को बहुत पीड़ा हुई है।
श्री सैनी के निधन पर शोक व्यक्त करने श्रीमती सुनैना चौटाला महासचिव इनेलो, रामनिवास घोड़ेला पूर्व विधायक, भूपेन्द्र गगंवा, अरविंद खरींटा पूर्व चेयरमैन, मनदीप बिशनोई एडवोकेट, राकेश अग्रवाल, मनोज खटाना, सतबीर खटाना, मनोहर पार्षद, मास्टर जयप्रकाश, पार्षद प्रेम प्रजापत, डॉक्टर प्रमोद योगार्थी, रमेश लीखा, देवेन्द्र उप्पल, डॉ. उमेश कालड़ा, सूबे सिंह आर्य, जनक चौधरी, अनिल नंबरदार, अलीशेर गुर्जर, हरिकिशन भारद्वाज एक्सईन, कैलाश प्रजापत, गुलशन सिंगला, लीलूराम बिश्नोई, ठाकुर दत्त, मानसिंह चेयरमैन, भानाराम सैनी, संजय शर्मा, अभय राम सैनी, मास्टर रामकुमार, ज्ञानी राम यादव, सतन मास्टर, सूरतसिहं एडवोकेट, निहाल सिंह ठेकेदार, वीरेन्द्र वर्मा, कुलदीप ग्रोवर, प्रदीप छाबड़ा, भूपेन्द्र दलाल व मोनू अरोड़ा सहित विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके घर पहुँचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार को ढाढस बंधाया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button