चंडीगढ़

चंडीगढ़ में अपराधिक वारदातें  कानून व्यवस्था के लिए साबित हो रही हैं : भारी चुनौती

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़) / अनिल शारदा

सिटी ब्यूटीफुल सिटी पीसफुल एजुकेटेड सिटी के नाम से जाने जाते शहर चंडीगढ़ में अपराधिक वारदातें  कानून व्यवस्था के लिए भारी चुनौती साबित हो रही हैं। शहर के व्यस्त पार्कों में से एक  पार्क में महिला की संदिग्ध हालत में मिली आग से  बुरी तरह झुलसी बॉडी और उसके बाद उपचाराधीन रहते हुए उसका दर्दनाक देहांत शहर भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त मामला सेक्टर 36 पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर 35 के पार्क में हुआ है। स्थानीय सेक्टर-35 क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया था। जब यहां पार्क में एक युवती जलती हुई देखी गई। पार्क में टहलते किसी अज्ञात ने युवती को जलता हुआ देख कर इसकी सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी। जिसके बाद अविलंब मौके पर पहुंची क्षेत्रीय थाना पुलिस ने पीड़ित युवती को सेक्टर-16 के गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन पीड़िता की अत्यधिक गंभीर हालत को मद्देनजर रखते हुए  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गहन चिकित्सा के लिए पीजीआई रेफर कर दिया।

वहीं अब खबर आई है कि पीजीआई में उपचाराधीन पीड़िता की दर्दनाक मौत हो गई है। उक्त पीड़िता की मौत को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं हुई है। स्थानीय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर से सीनियर जनरलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा ने मोबाइल कॉल की तो दूसरी ओर से आखिर तक नाकामी हाथ लगी। इस पूरे मामले पर पुलिस की खामोशी मुजरिम तक पहुंचने में नाकामी दर्शाती है। और पुलिस के अपने सूत्र मुस्तैद होने के नाम पर ना काफी साबित हुए हैं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी प्रकार की बड़ी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। लेकिन पुलिस पूरे मामले पर अज्ञात कारणों से खामोशी साधे हुए हैं। शहर के लोगों में एक और चर्चाओं का बाजार गर्म है तो दूसरी और लोगों में भय और  असुरक्षा व दहशत पसरी देखी जा सकती है। स्थानीय पुलिस अधिकारी और सी एफ  एस एल के साथ-साथ फोंरसिंक एक्टिव टीम भी मौके पर पहुंची। एक  घंटा भर  से ज्यादा टाइम हर पहलू जांच पड़ताल की है। अनेकों साक्ष्य जुटाने की भरपूर कोशिश की है। लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कामयाबी उपलब्धि के तौर पर नहीं मिली है। हिरासत में लिए गए उक्त संदिग्ध से हर पहलू से जांच पूछ पाताल की जारी है लेकिन अभी तक किसी तरह की ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
कहा जा रहा है कि, जब युवती जली तो उस वक्त एक युवक उसके साथ था। जो कि कथित तौर पर यही कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि युवती खुद से नहीं जली। यानी महिला ने अपने आप को जलाने की कोशिश नहीं की। आत्मदाह की यह कोशिश नहीं कहीं जा रही है। बल्कि किसी ज्वलनशील पदार्थ के माध्यम से उसे जबरन जलाया गया। मामले में प्रेम-प्रसंग का एंगल भी सामने आ रहा है। संशय है कि प्रेम-प्रसंग में किसी विशेष विरोध या अन्य किसी संदिग्ध बात को लेकर यह वारदात को अंजाम दिया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button