अन्य

स्वामी दीप्तानन्द कन्या गुरुकुल घिराय का 24वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

एंटिक ट्रुथ | हिसार

स्वामी दीप्तानंद कन्या गुरुकुल घिराय का 24वां वार्षिकोत्सव वैदिक परम्परा आधुनिक शिक्षा एवं सृजनात्मक समाज की संरचना के उद्देश्य को लेकर बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। गुुरुकुल प्राचार्या सुनीता आर्या ने बताया कि कार्यक्रम में चौ. बृजेन्द्र सिंह, सांसद लोकसभा हिसार व विनोद भ्याणा, विधायक हांसी किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका समाजसेवी बनवारी लाल पुनिया ने निभाई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी समुन्द्र सिंह लाठर, सी.डी. गोयल, मंजु हुड्डा, ईश आर्य राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि परिवार उपस्थित रहे।
गुरुकुल प्राचार्या सुनीता आर्या ने बताया कि बच्चों द्वारा योगा, अग्निचक्र, लेजियम तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनमें देशभक्ति गीत, भजन, भाषण आदि शामिल रहे, की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को मुख्य अतिथि बनवारी लाल पुनिया व सेठ राजकुमार आर्य ने पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हिसार जिले के आर्य नगर, धीरणवास, कुंभाखेड़ा, डोभी, धीरणवास सहित अनेक गुरुकुलों के आचार्यों व बच्चों ने भाग लिया।  मुख्य अतिथि बनवारी लाल ने गुरुकुल के अधूरे कार्य पूरा करवाने का आश्वासन दिया जिसमें बाउंडरी वॉल की वायरिंग, अधूरे गेट को पूरा करवाना व अन्य कार्य शामिल हैं। मुख्य अतिथि बनवारी लाल पूनिया ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली सभी छात्राओं को 1100-1100 रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में गांव घिराय सहित आस-पास के 9 गांवों के पंचायतों के सरपंचों, सरपंच प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम सायं 4 बजे तक चला। इस दौरान गुरुकुल में भंडारा चलता रहा। गुरुकुल संस्थापक स्वामी कृष्णानंद व गुरुकुल की समस्त कार्यकारिणी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त किया।
सुनीता आर्या ने बताया कि 12 फरवरी से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान सामवेद का पाठ चला एवं यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। यज्ञ के ब्रह्मा इंद्रदेव उपस्थित रहे। इसके साथ ही विदूषी मैत्री ब्लॉक का उद्घाटन बनवारी लाल पूनिया व शकुंतला वर्मा हांसी की अध्यक्षता में बहन सुनीता देवी की उपस्थिति में किया गया। मुख्य अतिथि ने बोर्ड मैरिट प्राप्त करने वाली व सत्यार्थ प्रकाश की परीक्षा में शामिल होने वाली सभी छात्राओं को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि बनवारी लाल व गुरुकुल प्रधान अजीत बंसल, रामनिवास पूर्व सरपंच ने पूरी गुरुकुल का भ्रमण किया तथा जहां जिस चीज की आवश्यकता है उसे पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को 500-500 रुपये देकर प्रोत्साहित किया व सभी गुरुकुलों के छात्र-छात्राओं को ट्रैक सूट, टॉपी व जूते भेंट किए।
सुनीता आर्या ने बताया कि इस कार्यक्रम में आगंतुक संत महात्माओं में स्वामी कृष्णानंद अवधूत आश्रम खरड़-अलीपुर, सेठ राजकुमार आर्य सरस्वती कॉटन मिल हिसार, रामकुमार आर्य शक्ति वर्धक सीड हिसार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर गुरुकुल कार्यकारिणी की ओर से प्रधान अजीत बंसल हांसी, सचिव मा. राजकुमार व कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य तथा आचार्या बहन सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button