चंडीगढ़

सीपीसी चुनाव आचार्य भुल्लर पैनल जीत की ठोक रहा है ताल

एंटिक ट्रुथ | आर के विक्रमा शर्मा( चंडीगढ़) /बीरबल शर्मा

चंडीगढ़ प्रेस क्लब देश या एशिया में ही नहीं बल्कि विश्व में अपनी विशुद्ध पत्रकारिता प्रस्तुतीकरण के लिए जाना जाता है! हर साल की तरह क्लब के चुनाव होने जा रहे हैं! 9 सीटों पर यह चुनाव लड़ा जा रहा है। प्रेसिडेंट, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट वन, वाइस प्रेसिडेंट टू, सेक्रेटरी जनरल व सेक्रेटरी, जॉइंट सेक्रेटरी वन, जॉइंट सेक्रेटरी 2 और फिर ट्रेजरार। इस बार जीत के लिए अपनी ताल ठोकने वाला पैनल नलिन भुल्लर पैनल जीत की दावेदारी पर मोहर लगा रहा है। क्लब के चुनाव का पिछला रिकार्ड देखा जाए, तो नलिन आचार्य और जगतार सिंह भुल्लर ने अनेकों मर्तबा जीत का स्वाद चखा है। इस मर्तबा क्लब का चुनाव 31 मार्च को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलेगा। और आचार्य भुल्लर पैनल में प्रेजिडेंट पद के लिए नलिन आचार्य हिम प्रभा से, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जयसिंह छिब्बर जागरण ग्रुप से, वाइस प्रेसिडेंट वन अमनप्रीत कौर TV9 भारतवर्ष और वाइस प्रेसिडेंट 2 दीपेंद्र ठाकुर पंजाब केसरी ग्रुप से और खुद सेक्रेटरी जनरल के लिए जगतार सिंह भुल्लर एबीसी पंजाब न्यूज़ और सेक्रेटरी पद के लिए अजय जालंधरी स्वदेश न्यूज़ के फोटो जर्नलिस्ट व जॉइंट्स सेक्रेटरी वन के लिए तरुण भजनी दि फाइनेंशियल वर्ल्ड और न्यूज़ नेशन के अंकुश महाजन जॉइंट सेक्रेटरी 2 के लिए और मुकेश अठवाल ट्रिब्यून ग्रुप से ट्रेजर के लिए मैदान में ताल ठोक रहे हैं। और जीत की दावेदारी पर भी मुहर लग रहे हैं।
जीत की बुलंद आवाज के साथ आचार्य भुल्लर ने अपनी कुछ विशेष गारंटी तस्वीर पेश की हैं जिनमें मुख्यतः 11 कामों पर फोकस किया जाएगा। इस मार्फत आरके विक्रमा शर्मा स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट को सीनियर वाइस प्रेसीडेंट पद के प्रत्याशी जय सिंह छिब्बर जागरण ग्रुप ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर उनका पैनल जीत हासिल करता है। तो प्राथमिकता के तौर पर पैनल 11 कामों पर फोकस करके इन्हें मुकम्मल करवाने का बीड़ा उठेगा। इनमें ट्राई सिटी के अस्पतालों में क्लब के सदस्यों को सीजीएचएस दरों पर मेडिकल फैसेलिटीज उपलब्ध करवाने की व्यवस्था और क्लब के सदस्यों व परिवार के लिए पिकनिक का आयोजन और हर तीन महीने में सोशल मीडिया पर शिक्षक कार्यशाला आयोजित करना क्लब की गतिविधियों को उजागर करने के लिए क्लब मैगजीन का प्रकाशन पुनः शुरू करना मीडिया साथियों के लिए वेस्ट स्टोरी, फोटो व वीडियो वेस्ट शीर्षक वेस्ट पेज पुरस्कारों की स्थापना इसके अलावा क्लब के सदस्यों के बच्चों के लिए क्रैच की व्यवस्था क्लब परिसर में वाईफाई आधुनिक सुविधाओं के साथ नए कैफे की व्यवस्था। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आई चार्जिंग की व्यवस्था 70 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों के लिए फीस फंड में 50% की छूट वरिष्ठ पत्रकारों सदस्यों के लिए टेबल आरक्षित रहेंगे ऐसी व्यवस्थाओं के साथ प्रेस क्लब में भोजन व सेवा की उचित गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। इन महत्वपूर्ण कामों को लेकर नलिन भुल्लर पैनल हर क्लब मेंबर तक पहुंच बना रहा है। और सभी की ओर से साथ सहयोग समर्थन देने की बात कही जा रही है। आने वाला वक्त बताएगा कामयाबी किसके कदम चूमेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button