नलवा हलके के हजारों युवाओं को मिली बिना खर्ची-बिनापर्ची सरकारी नौकरी : रणधीर पनिहार
हलके की नहरों में दो हफ्ते पानी, सभी ढाणियों तक बिजली पहुंचाना, हर युवा को रोजगार मेरी प्राथमिकता रहेगी : रणधीर पनिहार
एंटिक ट्रुथ | हिसार
नलवा हलका से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने आज हलके के विभिन्न गांवों का दौरान कर लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान उन्हें भारी जन समर्थन मिला। जगह-जगह पर उनका फूल मालाओं से स्वागत हुआ और हलके के लोगों ने उनका तन-मन-धन से साथ देने की बात कही।
इस अवसर पर रणधीर पनिहार ने कहा कि हलके के लोगों को अपने मतदान का इस्तेमाल सोच- समझ कर करना है। आप लोगों ने भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल को भलिभांति देखा है कि किस प्रकार से भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश की तस्वीर को बदलने का काम किया है। केंद्र की नीतियों व डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। नलवा हलका सहित प्रदेश की जनता इस बदलाव को महसूस कर रही है। अब विपक्षी दल चाहे कितनी ही बेबुनियाद बात कर लें लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव सरकारी नौकरियों में बिना पर्ची बिना खर्ची के काबिल युवाओं को रोजगार देने का किया है जिसका लाभ नलवा हलके भी हजारों युवाओं को हुआ है। कांग्रेस के शासनकाल में या तो नौकरी उन्हें मिलती थी जिनकी सिफारिश होती थी या फिर उन्हें जो रिश्वत के पैसे दे पाते थे। कांग्रेस के शासनकाल में नौकरियों के दाम फिक्स थे।
रणधीर पनिहार ने कहा कि नलवा हलका हर दिशा में तरक्की मेरा यही उद्देश्य है। हलके की नहरों में दो हफ्ते पानी, सभी ढाणियों तक बिजली पहुंचाना, हर युवा को रोजगार मेरी प्राथमिकता रहेगी। आप लोगों के आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद हलके में नए व बड़े उद्योग धंधे लाकर यहां पर प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार के अन्य अवसर विकसित किए जाएंगे। किसान, गरीब, मजजदूर के हितों जितनी भी योजनाएं हैं उन्हें हर एक पात्र तक पहुंचाया जाएगा। नलवा हलके के खिलाड़ी आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का परचम लहरा रहे हैं। उन्हें अत्याआधुनिक खेल सुविधाएं व विशेष कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने व निखारने का काम किया जाएगा। युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों की ओर बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक गांव में ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था की जाएगी ताकि पढऩे वाले बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों को खाद, बीज, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाएंगी।
क्षेत्र की सभी सडक़ों को ए-वन बनाने का काम किया जाएगा। गांवों में बिजली, पानी, शिक्षा एवं स्त्रास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके अलावा हलके के जितने भी धार्मिक व ऐतिहासिक स्थल हैं उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नलवा हलके में जहां भी जो भी समस्या होगी उसे दूर करवाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे।
पनिहार ने कहा कि चुनाव में केवल 15 दिन शेष हैं फैसला नलवा हलके की जनता को करना है। एक बार नलवा के लोग अपने भाई, अपने बेटे को विधानसभा में भेजने का काम करें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों को इस बात का गर्व होगा कि हमने हलके का जन प्रतिनिधि चुनने में किसी प्रकार की गलती नहीं की है। आने वाली 5 अक्टूबर को कमल के सामने का बटन दबाकर आप नलवा हलके की तरक्की में अपनी भागीदारी देने का काम करें।