अन्य

नहरों में तीन सप्ताह पानी लाकर नलवा हलके के भागीरथ भूमिका निभाउंगा : रणधीर पनिहार

युवाओं में जबरदस्त उत्साह, जेसीबी पर चढक़र बरसाए रणधीर पनिहार के काफिले पर फूल

एंटिक ट्रुथ | हिसार

नलवा हलके से भाजपा प्रत्याशी रणधीर पनिहार की जन सभाओं में भारी भीड़ जुट रही है वे हलके के जिस भी क्षेत्र में जाते हैं लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ता है। रणधीर पनिहार की अगुवाई करने के लिए गांव में युवा मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर इत्यादि पर जुलूस के रूप में पहुंचते हैं और फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया जाता है। युवाओं में उत्साह का आलम यह था कि उन्होंने जेसीबी से रणधीर के काफिले पर फूल बरसाए। हलके में बढ़ रहे रणधीर पनिहार के जनसमर्थन व ग्राफ को देखकर विपक्षी दलों के होश उड़े हुए हैं। शुक्रवार को रणधीर पनिहार ने हलके के अनेक गांवों का दौरा कर लोगों से वोट की अपील की।
रणधीर पनिहार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नलवा हलके की नहरों में तीन सप्ताह तक पानी लाकर हलके का भागीरथ बनने का काम करूंगा। हलके के कोने-कोने तक बिजली पानी पहुंचाने के लिए भरपूर प्रयास किए जाएंगे। जिस प्रकार से चौ. भजनलाल के शासन काल में टेलों तक पानी चलता था उसी प्रकार किसानों को पानी की किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मैंने सदा किसान, मजदूर व गरीब की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया है। चौ. कुलदीप बिश्नोई ने हमेशा किसान, मजदूर की आवाज उठाई और उनके 35 वर्षों के उनके संघर्ष में सदा उनके साथ रहा हूं। नलवा हलके के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि सदा उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहा हूं और आगे भी हमेशा हलके के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नलवा को विकास नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे।
पनिहार ने कहा कि आप लोगों को नलवा हलके में कमल खिलाना है और डबल इंजन की सरकार को तीसरी बार लाना है। नलवा हलके में विकास को और गति प्रदान करने के लिए आप आने वाली 5 अक्टूबर को कमल के सामने का बटन दबाकर मुझे बहुमत के साथ विजयी बनाएं। मेरी यह जीत नलवा हलके की जनता की जीत होगी। नलवा हलके की बेहतरी तथा हलके को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, खेल, कृषि, व्यवसाय, बिजली, पानी, सडक़ आदि के मामले में अग्रणी बनाने के लिए आप लोग मेरा साथ दें। हलके के कामों के लिए आपको कभी किसी का मुंह नहीं ताकना पड़ेगा मेरे घर के दरवाजे सदैव आप लोगों के लिए खुले रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button