अन्य
सार विधानसभा में समर्थन को लेकर जल्द फैसला लेगी हिसार संघर्ष समिति : जितेंद्र श्योराण
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हिसार विधानसभा चुनावों को लेकर किस प्रत्याशी को समर्थन दिया जाए इस संबंध में हिसार संघर्ष समिति जल्द ही अपने सभी साथियों की एक मीटिंग बुलाकर फैसला करेगी। समिति के अध्यक्ष जितेंद्र श्योराण ने बताया कि समिति से जुड़े साथी उनसे बार-बार पूछ रहे हैं कि हिसार विधानसभा पर किस उम्मीदवार को समर्थन किया जाए।
श्योराण ने कहा कि हिसार में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वे जनता से हवाई वायदे न करें जो काम वे धरातल पर करवा सकें उसी का भरोसा जनता को दिलाएं। हम उसी उम्मीदवार का साथ देंगे जो हिसार की जनता को शहर में पसरी समस्याओं से मुक्ति दिला सके और जनता के हितों की मजबूती से रखवाली कर सके। सभी साथियों से विचार-विमर्श करके इस बारे में फैसला लिया जाएगा कि हिसार में किस उम्मीदवार को समर्थन दिया जाए।
जल्द ही इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा।