वकीलों ने दिया सर्वजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नंद किशोर चावला को समर्थन
सिस्टम में बदलाव लाकर हिसार को उन्नति के रास्ते पर लेकर जाएंगे : नंद किशोर चावला
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सर्वजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नंद किशोर चावला हिसार विधानसभा चुनाव के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बार रुम में गए और अधिवक्ता वर्ग से उन्हें विजयी बनाने की अपील की। वहां पर भारतीय जन राज पार्टी के संयोजक राय सिंह एडवोकेट ने अपने सभी साथियों सहित सर्वजन समाज पार्टी के उम्मीदवार को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। भारतीय जन पार्टी संयोजक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नंद किशोर चावला की जीत हमारी जीत है। सभी पार्टी के कार्यकर्ता से मेरा अनुरोध है कि जी जान लगाकर नंद किशोर चावला को विजयी बनाएं। इस मौके पर राय सिंह चौहान एडवोकेट, राजेश कुमार जैन वरिष्ठ अधिवक्ता, पवन कुमार जासट, अमन कुमार लाम्बा, मोनिका निम्बल, अशोक कुमार पंवार आदि अधिवक्ता गण ने भी समर्थन और आशीर्वाद दिया।
इस अवसर नंद किशोर चावला ने कहा कि इस बार हिसार की जनता बदलाव के लिए वोट करे। शहर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, सरकारी तंत्र में सुधार तथा मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं को जड़ से हटाने के लिए ससपा उम्मीदवार को चुनें। उन्होंने सभी साथियों से अनुरोध किया कि बाल्टी के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने के लिए अपना भरपूर समर्थन दें। बार रुम के सभी वक्ताओं व उपस्थितजन समूह से कहा कि मेरी जीत आप लोगों की जीत होगी तथा हिसार की सूरत बदलने के लिए मैं सिस्टम में बदलाव लाकर हिसार को उन्नति के रास्ते पर लेकर जाउंगा।