सैनी सभा ट्रस्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा को दिया समर्थन
बैठक कर लिया फैसला, औंकार सैनी सैनी सभा ट्रस्ट के कार्यकारी प्रधान नियुक्त
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सैनी सभा ट्रस्ट हिसार की एक अहम बैठक ट्रस्ट के मोहल्ला सैनियान स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सभा के प्रधान औमप्रकाश राड़ा ने सभा के उप प्रधान ओंकार सैनी को सभा का कार्यकारी प्रधान नियुक्त किया और उन्हें ट्रस्ट के कार्यों की देख-रेख व अन्य गतिविधियों की जिम्मेवारी दी। औमप्रकाश राड़ा ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय अपनी सेहत को लेकर दिया है वे काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं और ट्रस्ट के कार्यों का संपादन नहीं कर पा रहे इसलिए उन्होंने ओंकार सैनी को प्रधान पद पर नियुक्त कर ट्रस्ट की कार्यवाही चलाने के अधिकार प्रदान किए हैं।
इसके साथ ही बैठक में हिसार विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास राड़ा को सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की ओर से समर्थन दिया गया और उन्हें विजयी बनाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से औमप्रकाश राड़ा प्रधान, ओमप्रकाश सैनी कार्यकारी प्रधान, राजकुमार सैनी महासचिव, फतेह सिंह सैनी सदस्य, मनोज कुमार सैनी सदस्य, रामनिवास सैनी बैंक वाले सदस्य, अशोक सैनी सदस्य, दयानंद सैनी सदस्य, रामसिंह सैनी सदस्य आदि मौजूद रहे।