राजनीति

बार एसोसिएशन ने दिया रामनिवास राड़ा को खुला समर्थन, राड़ा को जीत की ओर ले जाने में जुड़ी एक और कड़ी

वकीलों का काम जीत दिलाने का, इस चुनावी रण में मेरी जीत दिलाने में आपकी भी रहेगी अहम भूमिका : राड़ा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हिसार से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास राड़ा को जीत की ओर ले जाने में उस समय एक और कड़ी जुड़ गई जब हिसार की बार एसोसिएशन ने उन्हें अपना खुला समर्थन दिया। इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग ने उन पर जो विश्वास कायम किया है उस पर वे खरा उतरेंगे इसके लिए मैं आप लोगों को तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं। वकीलों का काम जीत दिलाने का होता है उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस चुनावी रण में जीत दिलाने में आपकी भी अहम भूमिका रहेगी। इसके साथ ही रामनिवास राड़ा ने शहर के  सेक्टर 9-11, मॉडर्न एजेंसी विद्युत नगर के सामने, पड़ाव चौक, महता नगर, नई अनाज मंडी, कुम्हारान मोहल्ला, सैनियान मोहल्ला, भारत नगर, 12 क्वार्टर रोड, वाल्मीकि बस्ती, महावीर कालोनी, अरोड़ा न्यूज एजेंसी एरिया, एमसी कालोनी मार्किट, राजगुरु मार्किट, डोगरान मोहल्ला आदि का दौरा किया। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा कल उनके समर्थन में चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए हिसार पहुंच रही हैं। वे हिसार में सूर्य नगर व ऋषि नगर में जनसभाओं को संबोधित कर उनके लिए वोट की अपील करेंगी। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
चुनाव प्रचार के दौरान शहरवासियों को संबोधित करते हुए राड़ा ने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, बीजेपी का घड़ा अब भर चुका है और इस बार प्रदेश की जनता उसे सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। हरियाणा में इस बार कांग्रेस की सरकार आ रही है और आप लोगों ने मुझे यहां से चुनकर विधानसभा में भेजा तो आपका हाथ सरकार में होने वाला है।
उन्होंने कहा कि शहर की सभी समस्याओं को जिनमें मुख्य रूप से शहर की सडक़ों को दुरुस्त करवाना, शहर से बेसहारा गौवंश को गऊशालाओं में भिजवाना, डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट करवाना, जलभराव की समस्या व सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का जड़ से समाधान करवाना, शहर में सीसीटीवी, आईडी से मुक्ति, जनता के प्रशानिक कार्यों को तत्परता से करवाना, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करवाना। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था व कानून व्यवस्था का दुरुस्त करना। सफाई व्यवस्था को सुधारना व कूड़े का सही निस्तारण करवाना, शहर के सभी क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगवाना, बस स्टैंड को शिफ्ट करवाना, व्यापारियों की समस्याओं का समाधान सहित जो भी शहर की समस्याएं उन्हें पहले दिन से ही दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
राड़ा ने कहा कि हिसार विधानसभा से जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं उनमें से कोई शहर को इंदौर जैसा और कोई पेरिस जैसा बनाने की बात करता है इन सबको हिसार की जनता अच्छी तरह आजमा कर देख चुकी है। इस बार हिसार के लोग मुझ पर भरोसा करके अपने बेटे, अपने भाई को विजयी बनाकर देखें तो मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपको निराश नहीं होने दूंगा और हिसार शहर का चहुमुखी विकास कर इसे बुलंदियों पर ले जाने का काम करूंगा।  राड़ा ने कहा कि यह निर्णायक समय है ऐसा न हो कि आप इस समय कोई गलत निर्णय ले लें और आपको 5 साल तक पछताना पड़े इसलिए सोच-समझकर आगामी 5 अक्टूबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाने में अपना योगदान दें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button