सैनी सभा ट्रस्ट ने कांग्रेस उम्मीदवार को नहीं दिया कोई समर्थन, यह झूठ फैलाया जा रहा : पवन सैनी ट्रस्टी
एंटिक ट्रुथ | हिसार
25 सितंबर को सैनी सभा की एक मीटिंग हुई दिखाई गई जिसमें कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास राड़ा को समर्थन देने की बात कही गई जबकि ऐसी कोई अधिकारिक मीटिंग हुई ही नहीं। यह बात सैनी सभा के ट्रस्टी पवन सैनी व सुशील सैनी खोवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट में 33 सदस्य हैं। कुछ सदस्य किसी के समर्थक हों यह अलग बात है परंतु सारी ट्रस्ट का समर्थन किसी एक उम्मीदवार को नहीं है।
सैनी सभा ट्रस्टियों पवन सैनी, सुशील सैनी, धर्मपाल सैनी व राजेंद्र सैनी आदि ने श्रीमती सावित्री जिंदल को अपना समर्थन देने की बात कही और कहा कि हमने रामनिवास राड़ा को कोई समर्थन नहीं दिया है। सभा के काफी सदस्य सावित्री जिंदल के समर्थक हैं। ऐसे में पूरी सैनी सभा ट्रस्ट का कांग्रेसी उम्मीदवार को समर्थन देने की बात करना बेमानी है। ऐसा झूठ समाज में फैलाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
उपरोक्त सभी ट्रस्टियों ने कहा कि जिस मीटिंग में समर्थन देने की बात की जा रही है। उस मीटिंग का हमें कोई संदेशा तक नहीं दिया गया तो फिर सारी ट्रस्ट का समर्थन की बात ही नहीं करनी चाहिए। इस प्रकार से समाज को भ्रमित करना गलत है। उपरोक्त ट्रस्टियों पवन सैनी, राजेंद्र सैनी खेड़े वाला, सुशील खोवाल व धर्मपाल बालाण सभी ने सावित्री जिंदल को समर्थन दे रखा है।