हिसार की तरक्की के लिए रामनिवास राड़ा को भारी बहुमत से जिताएं : कुमारी सैलजा
सैलजा ने कहा : रामनिवास राड़ा नेकदिल इंसान, सबके दु:ख दर्द को समझते हैं
एंटिक ट्रुथ | हिसार
यदि आप लोग वास्तव में हिसार की तरक्की चाहते हैं तो रामनिवास राड़ा को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजने का काम करें क्योंकि भाई रामनिवास राड़ा ही एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं जो सभी के दु:ख-दर्द व तकलीफों को अच्छी तरह से समझते हैं और शहर का विकास करवा सकते हैं। इसका उदाहरण इनके द्वारा शहर किए गए सामाजिक कार्यों के रूप में आपके सामने है। इसलिए आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के निशान का बटन दबाकर इन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं और हिसार की तरक्की में अपना योगदान दें। यह बात पूर्व मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा के समर्थन में न्यू ऋषि नगर व सूर्य नगर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।
कुमारी सैलजा ने अपने संबोधन में कहा कि सूर्य नगर वासी भाजपा सरकार के सितम को पिछले 7 साल से झेल रहे हैं इतने लंबे समय में भाजपा एक पुल नहीं बनवा सकी जो विकास के बड़े-बड़े दावे करती है। 7 साल से शहर के लाखों लोग परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं और सूर्य नगर सहित आप-पास के अन्य क्षेत्रों के निवासियों का तो इस पुल ने जीना मुहाल कर दिया है। इससे भाजपा का विकास साफ झलक रहा है। लोगों में सरकार प्रति रोष नहीं बल्कि बेहद गुस्सा है। अपने साथ हुई इस ज्यादती का बदला लेने का 5 अक्टूबर को शहरवासियों के पास सही व सुनहरी मौका है। वहीं ऋषि नगर एरिया में धोबी घाट क्षेत्र को डेवलेप करने के बड़े-बड़े दावे किए जो फेल साबित हुए। इसके साथ ही पुराने शहर सहित पूरे हिसार में व्याप्त समस्याओं को बीजेपी सरकार ने दूर करने के कोई प्रयास कभी नहीं किए। साफ जाहिर है कि पिछले 10 सालों में मंत्री रहने के बाद हिसार के विधायक ने शहर के लिए कोई काम नहीं करवाए और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया।
कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा कि इस सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार, भय आदि की गर्त में धकेला है और आज वर्ग इस सरकार से दुखी है और इस सरकार से छुटकारा पाने को बेताब है। किसानों पर इस सरकार ने जो जुल्म ढहाए हैं उसे प्रदेश के लोग कभी नहीं भूलेंगे। अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ें, बिजली, पानी, खेल आदि सेवाओं के लिए हिसार शहर के लोग तरस गए हैं।
इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कुमारी सैलजा का हार्दिक आभार जताते उपस्थित शहरवासियों से आह्वान किया कि आने वाली 5 अक्टूबर को हिसार की जनता तीन नंबर पर हाथ के निशान का बटन दबाकर अपने भाई, अपने बेटे को जिताने का काम करे। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आपको निराश नहीं होने दूंगा और हिसार की तरक्की के लिए दिन-रात एक कर दूंगा। हिसार की जनता की सेवा के लिए मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।