कमल के फूल का बटन दबाकर नलवा हलके के विकास में योगदान देगी जनता : रणधीर पनिहार
रणधीर पनिहार ने हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर चलाया चुनाव प्रचार अभियान
एंटिक ट्रुथ | हिसार
आने वाली 5 अक्टूबर को नलवा हलके के लोग कमल के फूल का बटन दबाकर हलके के विकास में अपना योगदान देंगे। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को कायम रखने तथा हलके में विकास को गति प्रदान करने के लिए क्षेत्र के लोग बीजेपी को विजयी बनाएंगे। यह बात नलवा हलके से भाजपा उम्मीदवार रणधीर पनिहार ने हलके के चौधरीवास, कैमरी रोड़ हिसार, देवां, कैमरी टू डाबड़ा रोड, सिंघराण, बी एंड आर कॉलोनी, स्हयाड़वा, हाउसिंग बोर्ड, गुंजार, बंसी पार्क पटेल नगर, हरिता, पटेल नगर, मंगाली सुरतिया, अमरदीप कॉलोनी, वसंत विहार कैमरी रोड़, कैमरी आदि क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि 28 सितंबर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर उनके विचार सुनें।
रणधीर पनिहार ने कहा कि नलवा हलका हर क्षेत्र में उन्नति करे इसके लिए जरूरी है कि यहां की जनता सूझबूझ से फैसला करके अपना मतदान करे और ऐसे उम्मीदवार को चुने जो भविष्य में उनके सुख-दुख में काम आने के साथ-साथ हलके को विकास की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाए। पनिहार ने कहा कि वे पिछले कई दशकों से नलवा हलके के लोगों के बीच रहकर हर सुख-दुख व संघर्ष में उनके साथ खड़े रहे हैं और अब राजनीतिक तौर पर हलके की सेवा कर इसे आगे बढ़ाने के लिए हलके की जनता के आशीर्वाद की जरूरत है। इसलिए आप सभी से अपील है कि 5 अक्टूबर को भारी बहुमत से विजयी बनाकर अपने भाई, अपने बेटे को विधानसभा में भेजने का काम करें। मैं आप लोगों को निराश नहीं होने दूंगा और हलके की आवाज को मजबूती से रखूंगा।
पनिहार ने कहा कि अन्य दलों का हलके में कोई जनाधार नहीं है। भाजपा के 10 वर्षों के किए कामों को जनता ने दिल से स्वीकार किया है। केंद्र सरकार की नीतियों की बदौलत आज देश व प्रदेश चहुमुखी विकास कर रहा है। आज भारत की पूरे विश्व में एक मजबूत स्थिति है और देश आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। रक्षा नीतियों के चलते आज कोई हमारी ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। वहीं प्रदेश में भी सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं और हर वर्ग की उत्थान के लिए कार्य किया है। बिना खर्ची-बिना पर्ची से आज सरकारी नौकरी का लाभ गरीब से गरीब परिवारों के बच्चों को मिल रहा है। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज मिल रहा है जिससे बीमारियों पर खर्च होने वाली बड़ी राशि के चलते कर्ज लेने से लोगों को छुटकारा मिला है। किसानों के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। एमएसपी पर सबसे अधिक फसलें खरीदने वाला हरियाणा अग्रणीय राज्य है। सरकार की नीतियों से हर वर्ग का उत्थान हुआ है। नलवा हलके के लोगों को इसी को ध्यान में रखते हुए हलके की उन्नति के लिए मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है 5 अक्टूबर को नलवा हलके की जनता कमल के निशान का बटन दबाकर तीसरी बार बीजेपी की सरकार लाने में अपना भरपूर योगदान देगी।