5 अक्टूबर को बाल्टी के निशान पर वोट डालकर हिसार में बदलाव लाने काम करेगी जनता : नंद किशोर चावला
डी.सी. कालोनी मार्केट में हुआ चावला को जोरदार स्वागत
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सर्वजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नंदकिशोर चावला ने अपने डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार अभियान के दौरान डी सी कलोनी, एम सी कलोनी और पुष्पा कॉम्पलेक्स मार्केट में जाकर लोगों से वोट की अपील की। डी सी कलोनी और एम सी मार्केट दुकानदानों द्वारा जोर शोर से नंद किशोर चावला को विजय बनाने का आशीर्वाद दिया गया तथा अमित धवन खत्री अरोड़ा पंजाबी सभा प्रधान और मार्केट प्रधान एम सी ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया।
नंद किशोर चावला ने डी.सी. कालोनी में अपने संबोधन में कहा कि वे हिसार में व्यवस्था परिवर्तन के राजनीति में आए हैं और सरकारी तंत्र को दुरुस्त कर लोगों तक सभी सुविधाएं मुहैया करवाने और शहर के हर पात्र को सभी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले इस पर काम किया जाएगा। शहर की सभी समस्याओं को सूचिबद्ध तरीके से एक-एक करके जड़ से दूर किया जाएगा। राजनीति में जनसेवा की भावना से कार्य होगा। चावला ने शहरवासियों से अपील की कि वे आने वाली 5 अक्टूबर को बाल्टी का बटन दबाकर हिसार में बदलाव लाने का काम करें।
इस मौके पर सतीश पाहुजा, हरीश रेवड़ी, दयानंद, अनिल मास्टर, विनोद, सुभाष चन्द्र मैहता, महेंद्र आदि ने कहा कि चुनाव चिन्ह बाल्टी का बटन दबाकर कर नंद किशोर चावला को कामयाब करेंगे। नंद किशोर चावला की कामयाबी हिसार वासियों की कामयाबी है। नंद किशोर चावला ने खत्री अरोड़ा पंजाबी सभा के प्रधान को आश्वासन दिया मैं सदा आप का ऋणि रहूंगा और जो मान सम्मान आप द्वारा दिए गए हैं उसे जिंदगी भर नहीं भूलूंगा।