राजनीति

कुम्हारान मोहल्ला में राड़ा के समर्थन में विशाल जनसभा, कुम्हार समाज व मोहल्वासियों ने दिया समर्थन

बीजेपी ने हिसार को विकास के मामले में 10 साल पीछे धकेला, उसे आगे लाने के लिए कांग्रेस का साथ दें : रामनिवास राड़ा

एंटिक ट्रुथ | हिसार

हिसार की जनता का जो प्यार और आशीर्वाद मुझे कभी भुला नहीं पाउंगा। आपका ये प्यार और विश्वास ही मेरी असली ताकत है। यह बात रामनिवास राड़ा ने शहर में अपने चुनाव प्रचार के दौरान कही। शहर में कुम्हारान मोहल्ला में उनके सम्मान में मोहल्लावासियों ने विशाल जनसभा का आयोजन किया और बड़ी फूल माला से उनका स्वागत कर कुम्हार समाज सहित समाज के अन्य व्यक्तियों व मोहल्लावासियों ने उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर राधेश्याम जलंधरा, सतबीर सिंह, संजय चौहान, गौरव वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, वरुण अनेजा, रोशन लाल, कृष्ण सैनी, राजेंद्र वर्मा सहित समस्त कुम्हार समाज व मोहल्ला वासियों ने उन्हें समर्थन दिया।
इस अवसर रामनिवास राड़ा ने कहा कि आपके क्षेत्र की व शहर की जो भी समस्या है उसे आप नोट कर लेना जैसे ही आप लोगों के आशीर्वाद से मैं विधायक बना आपकी समस्याओं के समाधान का जिम्मा मैं लेता हूँ। आज शहर में सभी जगह समस्याएं व्याप्त हैं। बीजेपी सरकार ने हिसार को पिछले 10 साल में विकास के मामले में पीछे धकेलने का काम किया है। उसे आगे लाने के लिए आप लोग कांग्रेस पार्टी का साथ दें और प्रदेश में पूर्ण बहुुमत से कांग्रेस की सरकार लाने में अपना योगदान दें। रामनिवास राड़ा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1 पर है। महंगाई आसमान छू रही है सिलेंडर एक हजार के पार है और गरीब का गुजारा चलना मुश्किल हो गया है। प्रदेश का व्यापारी भय के साए में है और उस पर टैक्स लादे जा रहे हैं। किसान आत्महत्या कर रहा है। लोग बिजली, पानी, सडक़ आदि की मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश में ऐसे हालात पैदा करने वाली पार्टी बीजेपी है और इसके लिए पूरी तरह से वही जिम्मेवार है। बीजेपी सरकार से छुटकारा दिलाने और ऐसे हालातों को बदलने में केवल कांग्रेस पार्टी ही सक्षम है और आज पूरा प्रदेश कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है। उन्होंने कहा कि आप आने वाली 5 अक्टूबर को हाथ के सामने का बटन दबाकर कांग्रेस को विजयी बनाएं और हिसार सहित प्रदेश के हालात बदलने में अपना योगदान दें। उन्होंने शहर के टिब्बा दानाशेर, 12 क्वार्टर, महावीर कालोनी, रेड स्क्वायर मार्किट, न्यू महावीर कालोनी, शिव कालोनी, अनाज मंडी, कृष्णा नगर, अंबेडकर कालोनी विकास नगर, माडल टाउन, भारत नगर, डोगरान मोहल्ला, सेनियांन मोहल्ला, कुम्हारान मोहल्ला आदि क्षेत्रों का दौरा कर वोट की अपील की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button