बार एसोसिएशन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे नंद किशोर चावला, एसोसिएशन ने दिलाया विजयी बनाने का भरोसा
सभी उम्मीदवारों की असलियत जनता के सामने है, इस बार बदलाव के लिए बाल्टी का बटन दबाएं हिसारवासी : नंद किशोर चावला
एंटिक ट्रुथ | हिसार
सर्वजन समाज पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष सपना मेहता ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार नंद किशोर चावला ने गत दिवस हिसार बार एसोसिएशन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे जहां वकीलों व एसोसिएशन ने उनका जोरदार स्वागत किया।
विधानसभा उम्मीदवार हिसार नंद किशोर चावला ने अपने संबोधन में कहा कि विनय बिश्नोई, प्रधान डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हिसार और गौरव बैनीवाल, सचिन का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे डिस्ट्रिक्ट बार की ओर से इतना आदर और सम्मान दिया। इस मौके पर विशेष जाखड़ सहसचिव, राय सिंह चौहान, अनिल कुमार बागड़ी, राम सिंह सोढ़ी, अमन कुमार लाम्बा, मोनिका निम्बल, अशोक कुमार पंवार सहित अनेक अधिवक्ता गण भी उपस्थित थे।
नंद किशोर चावला ने कहा है कि इस समय राजनीति दुषित हो चुकी है और हिसार विधानसभा में जितने भी उम्मीवार चुनाव मैदान में हैं उनमें से अधिक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रही हैं और वल्र्ड की चौथे नंबर की अमीर महिला हैं परन्तु उनके परिवार पर 16 हजार करोड़ रुपए भ्रष्टाचार का आरोप है जिस का कोर्ट में केस चल रहा है। उनकी प्रति दिन करोड़ों रुपए की इनकम है इनकम का 2 प्रतिशत विकास पर खर्च करना होता है जबकि उनके घर की मैन सडक़ दिल्ली रोड पानी से भर रहती है उस का भी आज तक सुधार नहीं हुआ है तो वे पूरे शहर का विकास क्या करवाएंगी। चावला ने कहा कि दुनिया की अमीर महिला ने स्कूल, कालेज बनाया है परन्तु वहां गरीब बच्चों को नहीं पढ़ाया जाता है और बच्चों को पढ़ाने के लिए भारी फीस ली जाती है इस प्रकार हस्पताल में भी मरीजों से भी काफी फीस भी ली जाती है। चावला कहा कि इस समय एक मंत्री और एक मेयर दोनों चुनाव मैदान में हैं और एक दूसरे को भ्रष्टाचारी बता रहे हैं जबकि सत्ता में मलाई खाते समय साथ थे। प्रोपर्टी सर्व में 58 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ और हिसार की जनता को परेशान किया गया यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों की असलियत जनता अच्छी तरह से जानती है इसलिए इस बार हिसार के लोग बदलाव के लिए बाल्टी के निशान का बटन दबाकर मुझे विजयी बनाएं और हिसार की तरक्की में अपनी भागीदारी दें।
चावला ने कहा कि आप लोगों ने मौका दिया तो आपकी तन मन से सेवा करेंगे सर्वजन समाज पार्टी के मुख्य मुद्दा है सोसायटी पीडि़तों को 24 करोड़ रुपए सरकार से दिया जाएगा। हिसार से जींद वाया मसुदपुर लोहारी राघो राखी गढ़ी सडक़ मार्ग को जोड़ा जाएगा जिस कारण हर व्यक्ति की बीस किलोमीटर दूरी कम होगी। किराया और समय की बचत होगी। मसुदपुर में शूगर मिल लगाई जाएगी और तीन हजार कर्मचारी युवा नौकरी लगाए जाएंगे। बुढ़ापा पेंशन 55 वर्ष के बाद शुरू की जाएगी और 7000 रुपए प्रति माह व्यक्ति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आप सभी साथी बाल्टी के चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर अपना वोट दें और मेरी सफलता आपकी सफलता होगी। सभी अधिवक्ताओं ने आश्वासन दिया कि बाल्टी का बटन दबाकर नंद किशोर चावला को विजय बनाएंगे। इस अवसर पर बार एसोसिएशन द्वारा नंन्दकिशोर चावला के लिए जलपान का आयोजन किया गया जिसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।