जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को आयोजित होगी
एंटिक ट्रुथ | हिसार
जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन हिसार की एक बैठक संपन्न हुई। जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जिला रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 20 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में क्वाड व इनलाइन स्पीड के दोनों मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में लडक़े व लड़कियों के आयु वर्ग 5 से 7 वर्ष, 7 से 9, 9 से 11, 11 से 14 से 17 व 17 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। रोलर स्केटिंग के खिलाड़ी स्केटर 13 अक्टूबर तक एंट्री फीस के साथ जरूरी कागजात 30-ए, बैंक कॉलोनी, हिसार कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके साथ ही अन्य जानकारी के लिए खिलाड़ी 9896270084 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही रोलर हॉकी की प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। स्केटिग संघ के उपप्रधान सुरेंद्र लाहौरिया ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबले में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में हिसार जिला टीम का चयन विजेता खिलाडिय़ों में से किया जाएगा। चयनित टीम के खिलाडिय़ो को हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग प्रतियागिता, जो नवंबर महीने में पंचकूला में सब जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित होगी, में शामिल किया जाएगा। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए दिन रात मेहतन कर रहे हैं।