ओ डी एम महाविद्यालय को 9 नये डिप्लोमा कोर्स की मान्यता मिली
एंटिक ट्रुथ | हिसार
हिसार राजगढ़ रोड स्थित ओ डी एम महाविद्यालय को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार से दूरस्थ शिक्षा द्वारा 9 नये डिप्लोमा कोर्सेज की मान्यता मिली है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि महाविद्यालय को डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन, डिप्लोमा इन डाटा साइंस, डिप्लोमा इन बिजनेस एनालिटिक्स, डिप्लोमा इन सप्लाई चैन एनालिटिक्स, डिप्लोमा इन फाइनेंसियल मार्किट, डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी, डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग व डिप्लोमा इन सॉलिड एंड हजार्ड्स वेस्ट मैनेजमेंट डिप्लोमा की मान्यता मिली है। उन्होंने बताया कि ये सभी डिप्लोमा रोजगारमुखी कोर्सेज है। उन्होंने ये भी बताया कि विद्यार्थी रेगुलर कोर्सेज के साथ साथ भी इन कोर्सेज में प्रवेश लेकर शैक्षणिक योग्यता बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा कामकाजी कर्मचारी भी इन कोर्सेज में प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में रेगुलर कोशिश के साथ-साथ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम में बी.ए, बीकॉम, बीएससी मास कम्युनिकेशन, एम बी ए, एमकॉम, एमएससी मैथमेटिक्स, एम. ए.मास कम्युनिकेशन, एम सी ए जैसे डिग्री कोर्सेज भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अनुशासन की वजह से शिक्षा जगत में अलग पहचान बनाए हुए हैं।