स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने 23 अक्टूबर तक तिथि बढ़ाई
एंटिक ट्रुथ | हिसार
स्नातक व स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने 21, 22, 23 अक्टूबर तक के लिए यू जी एडमिशन पोर्टल फिर से खोला है। यह जानकारी देते हुए ओ डी एम महाविद्यालय हिसार के निदेशक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि जो विद्यार्थी किसी कारणवश अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं उन विद्यार्थियों के लिए इस सत्र में प्रवेश का यह अंतिम अवसर है। उन्होंने कहा कि प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों को अपने मूल शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ महाविद्यालय में आकर ओपन काउंसलिंग से सीधा प्रवेश लेना है। उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी ओ डी एम महाविद्यालय में बी ए, बी कॉम, बी एस सी लाइफ साइंस, बी एस सी फिजिकल साइंस व बी एस सी कंप्यूटर साइंस में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा महाविद्यालय में एम एस सी केमिस्ट्री, एम एस सी फिजिक्स, एम एस सी मैथ्स, एम एस सी कंप्यूटर साइंस, एम कॉम, एम ए हिस्ट्री, एम ए पोलिटिकल साइंस में भी प्रवेश जारी हैं।