अनिल मान को मिला सरपंच एसोसिएशन का समर्थन, अनिल मान ने जताया आभार
नलवा हलके में अनिल मान को समर्थन मिलने का सिलसिला जारी गाँव भेरिया में जांगड़ा परिवार व गाँव रावतखेड़ा में दिया गया एकतरफा समर्थन
एंटिक ट्रुथ | हिसार
आज नलवा हलके की सरपंच एसोसिएशन ने अनिल मान को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष राजकमल पनिहार, ब्लॉक-। के प्रधान भगवान दास सरपंच गंगवा, ब्लॉक-।। के प्रधान रामबीर फौजी सरपंच सहित 48 गांव के सरपंच मौजूद थे। इससे हलके में अनिल माल को और मजबूती मिली है। अनिल मान को समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है गाँव रावतखेड़ा में अनिल मान को खुला समर्थन मिला है। वहीं गाँव भेरिया में भी जांगड़ा समाज के परिवारों ने अनिल मान को अपना समर्थन दिया। गाँव भेरिया के जांगड़ा परिवार में दलीप सिंह, प्रताप सिंह, जगदीश, सुभाष, सत्यवान, सुरजीत जांगड़ा कांग्रेस में शामिल हुए इनके साथ में बंसीलाल पनिहार, अनिल पनिहार व अंकित कसवां आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अनिल मान ने सभी का हार्दिक आभार जताया व कहा कि आप लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। आप लोग आगामी 5 अक्टूबर को एक नंबर वोटिंग मशीन में, एक नंबर पर हाथ के निशान का बटन दबाकर अपने भाई, अपने बेटे को एक नंबर पर लाने का काम करें। मेरी जीत आप लोगों की जीत होगी। यह बात नलवा हलके से कांग्रेस के उम्मीदवार अनिल मान ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ग्रामीणों के बीच कही।
अनिल मान ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि लोकप्रिय सांसद, युवा दिलों की धडक़न चौ. दीपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार 25 सितंबर, बुधवार को दोपहर 12 बजे गाँव रालवास खुर्द के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पहुँच रहे हैं इसलिए आप अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और अपने भाई, अपने बेटे के हाथ मजबूत करें। मान ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त लहर है और कांग्रेस चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। मुझे पूरी उम्मीद है नलवा हलका भी इसमें अपना पूर्ण योगदान देगा और यहाँ की जनता कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय दिलाएगी।
अनिल मान ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों तक प्रदेश की जनता का शोषण किया है। किसान, मजदूर, युवा, कर्मचारी, व्यापारी सभी वर्गों के साथ इस सरकार ने धोखा किया है। खासतौर पर किसानों के साथ इस सरकार ने जुल्म व ज्यादती की सारी हदें पार कर दी। अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए अब किसान सहित सभी वर्गों ने कमर कस ली है। आने वाली 5 अक्टूबर को जनता भाजपा से अपना एक-एक हिसाब चुकता करेगी और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लाकर फिर से सुशासन लाने का काम करेगी।