बरवाला हलके के विधायक ने पिछले पांच साल की स्वार्थ की राजनीति : अनिल शर्मा सातरोडिय़ा
बार-बार पार्टियां बदलने वाले विधायक को इस बार बदलेगी हलके की जनता : सातरोडिय़ा
एंटिक ट्रुथ | हिसार
युवा कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने कहा कि हल्का बरवाला के मौजूदा विधायक ने पिछले पांच साल हल्के के विकास को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। उनके द्वारा हल्के में शिक्षा और स्वास्थ्य के स्तर को सुधारने के लिए किसी भी तरह की नई योजना पर काम नहीं किया गया। पूरे हल्के में सडक़ें टुटी हुई हैं, किसी भी गांव में पानी कि निकासी नहीं है, हल्की सी बारिश से गांवों के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगता है।
अनिल शर्मा सातरोडिय़ा ने हाल ही में बरवाला के वर्तमान विधायक जोगी राम सिहाग द्वारा दिए गए बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से इतना ही प्रेम है तो विधायक अपने पद से इस्तीफा दें क्योंकि जनता ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट दिए थे। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा विधायक को हल्के की जनता को हिसाब देना चाहिए कि करोड़ों रुपए की मिली ग्रांट धरातल पर कहां कहां खर्च हुई। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक चाहे कितनी भी पार्टी बदलें लेकिन हल्के की जनता इस बार उनको बदलने का काम करेगी। अनिल शर्मा सातरोडय़ा ने कहा कि हलके के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि जजपा और भाजपा ने मिलकर जनता के साथ क्या क्या खेल खेले हैं इसलिए जनता ने मन बना लिया है और आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को वोट देकर चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी।